‘TMKOC’ के इस सदस्य लटकी गिरफ्तारी की तलवार | Sanmarg

‘TMKOC’ के इस सदस्य लटकी गिरफ्तारी की तलवार

मुंबई. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के प्रोड्यूसर ​असित मोदी पर बीते दिनों यौन शोषण का आरोप लगा था। अब इस केस में असित मोदी और दो अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शो में ‘मिसेज सोढी’ का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने प्रोड्यूसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जेनिफर ने असित के साथ ही शो के एक्जीक्युटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ शिकायत की थी और अब इस मामले में तीनों के खिलाफ केज दर्ज कर लिया गया है.

अभी तक नहीं हुई है गिरफ्तारी

मुंबई पुलिस की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, पोवाई पुलिस की ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और एक्जीक्युटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ये केस आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत शो की कलाकार की ओर से की गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। फिलहाल इस केस में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई। जेनिफर मिस्त्री ने असित पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और अपनी बात को सोशल साइट पर वीडियो के जरिए शेयर किया था। अब एफआईआर दर्ज होने से असित पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।

अब तक कई कलाकारों ने की शिकायत
बीते कुछ समय से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो के कई कलाकार अब तक अपनी शिकायत लेकर सामने आ चुक हैं। जेनिफर ने बताया था कि मार्च 2023 में काम करने के बाद जब उन्होंने घर जाने के लिए पूछा तो असित ने उन्हें जाने देने से इनकार कर दिया, जब उन्होंने आवाज उठाने की कोशिश की तो प्रोड्यूसर ने उन्हें धमकाया। इसके बाद एक्ट्रेस ने निर्माता और दो अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। इस केस के बाद काम की परेशानियों को लेकर कई कलाकारों ने खुलासे किए थे।

 

Visited 307 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर