जब महीनों बाद घर लौटे गुमशुदा ‘सोढ़ी’, मां ने पहचाना नहीं … | Sanmarg

जब महीनों बाद घर लौटे गुमशुदा ‘सोढ़ी’, मां ने पहचाना नहीं …

मुंबई : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मिस्टर सोढ़ी का रोल निभा चुके गुरुचरण सिंह 25 दिन घर से गायब होने के बाद कुछ वक्त पहले ही वापस आए। वापस आने के बाद गुरुचरण लगातार कुछ ना कुछ रिवील कर रहे हैं। वहीं अब लेटेस्ट इंटरव्यू में गुरुचरण ने बताया कि वो अभी भी आध्यात्मिक पाथ की तरफ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि जब वो वापस आए तो उनकी मां उन्हें पहचान तक नहीं पाई थी। गुरुचरण सिंह ने कहा- ‘मेरा गायब होने का कोई प्लान नहीं था। एक दिन मैंने डिसाइड किया कि मुझे घर छोड़कर जाना है। मुझे लग रहा था कि जिंदगी की भलाई रब से जुड़ने में है। पेरेंट्स से मुझे बहुत प्यार है। मुझे पता था कि अगर मैं घर नहीं रहूंगा तो मेरे भाई-बहन संभाल लेंगे। मैं जब रात को आया तो मम्मी देखने के लिए आईं, लेकिन वो मुझे पहचान नहीं पाईं।”उन्होंने जाकर पापा को बोला देखो कोई गेट पर आया है। तब पापा ने आकर उनसे कहा कि ये तो अपना सोनू है। पापा ने गेट खोला और हम तीनों काफी देर तक रोते रहे। उन्हें खुशी थी कि मैं लौट आया हूं। इसी वजह से वो रोने लगे और मैं भी रोने लगा।’
क्या है मामला ?
गुरचरण सिंह ने कहा कि जब वो एक महीने के बाद घर आए तो उनकी असित मोदी से बात हुई। एक्टर ने बातचीत में ये भी कहा कि वो फिर से काम करना चाहते हैं और शादी करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं। आपको बता दें, 22 अप्रैल को गुरुचरण सिंह अचानक लापता हो गए थे। उनके पेरेंट्स काफी परेशान थे और इंतजार करने के बाद पुलिस में शिकायत कराई। हालांकि बाद में करीबन एक महीने बाद वो खुद ही वापस आ गए थे।

Visited 131 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply