नई दिल्ली: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस हफ्ते का ड्रामा और भी तूल पकड़ता नजर आया। चाहत पांडे (Chahat Pandey) की मां ने इस सप्ताह शो में ईशा सिंह (Eisha Singh) को लेकर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद ईशा की मां ने उन्हें करारा जवाब दिया।
दरअसल, इस हफ्ते शो में कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले घर में एंट्री कर चुके हैं और इसी दौरान घरवालों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए। चाहत पांडे की मां ने रजत दलाल (Rajat Dalal) से अपनी बेटी के साथ उनके बर्ताव को लेकर चर्चा की, और इस दौरान उन्होंने ईशा सिंह पर भी कई गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि ईशा और एलिस कौशिक ने चाहत के बारे में कई आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की थीं, जबकि वह अरफीन खान के कंधे पर सिर रखकर बैठी थी।
ईशा सिंह की मां ने चाहत पांडे की मां को करारा जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी। इस विवाद ने शो में और भी हलचल मचा दी है, और अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड्स में इस ड्रामे का और क्या असर पड़ता है।