Aditi Rao Hydari-Siddharth Wedding: आज शादी के बंधन में बंधी ये जोड़ी | Sanmarg

Aditi Rao Hydari-Siddharth Wedding: आज शादी के बंधन में बंधी ये जोड़ी

Aditi Rao Siddharth

नई दिल्ली: अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और अभिनेता सिद्धार्थ ने सोमवार को परिवार की उपस्थिति में एक मंदिर में शादी की। अदिति और सिद्धार्थ ने मार्च में सगाई की थी और अब उन्होंने तेलंगाना के वानापर्थी में 400 साल पुराने एक मंदिर में विवाह किया। अदिति (37) और सिद्धार्थ (45) ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर साझा कीं। पोस्ट में लिखा गया है, ‘‘तुम मेरे सूरज हो, चांद हो और मेरे सारे सितारे हो.. अनंत काल तक साथ रहना.. हंसी के लिए, कभी बड़े ना होने के लिए.. अनंत प्रेम के लिए, लाइट और मैजिक के लिए.. मिसेज एंड मिस्टर अदू-सिद्धू।’’ इस जोड़ी ने 2021 में आई तेलुगू फिल्म ”महा समुद्रम” में साथ में अभिनय किया था।

Visited 127 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply