Swiggy ने लॉन्च किय नया ऐप, देगा Zomato को टक्कड़ | Sanmarg

Swiggy ने लॉन्च किय नया ऐप, देगा Zomato को टक्कड़

नई दिल्ली – आज कल समय ऐसा है कि फोन का बटन दबाते ही कुछ समय के भीतर गरमा गरम खाना आपके दरवाजे पर पहुंच जाता है। 10 मिनट के इस रेस में अब फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी भी शामिल है। अब आज स्विगी की मदद से कोई भी खाना 15 मिनट के भीतर मंगवा सकते हैं। वर्तमान समय में भारत में फूड डिलीवरी और ई कॉमर्स बहुत तेजी से बदल रहा है। कोई 10 मिनट में खाना पहुंचा रहा है तो कोई 15 मिनट में। जोमैटो ने कुछ समय पहले ही 10 मिनट में फूड डिलीवरी की शुरुआत की। इसके जवाब में स्विगी ने अपनी नई ऐप ‘Snacc’ लॉन्च की है। यह ऐप भी 10 से 15 मिनट में फूड डिलीवरी का दावा करती है। स्विगी की यह नई सर्विस जेप्टो और जोमैटो के लिए बड़ी चुनौती होगी। इस वक्त क्विक कॉमर्स के बीच कॉम्पीटीशन काफी बढ़ चुका है। ‘Snacc’ इसी कॉम्पीटीशन का नतीजा है। इनसे सब के बीच ग्राहकों को अच्छा फायदा होगा।

Visited 19 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर