LPG Cylinder: LPG गैस सिलेंडर के दाम में हुआ बड़ा बदलाव | Sanmarg

LPG Cylinder: LPG गैस सिलेंडर के दाम में हुआ बड़ा बदलाव

the-price-of-LPG-gas-cylinder

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में उतार-चढ़ाव के चलते रविवार को विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) और वाणिज्यिक एलपीजी की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई। दिल्ली में एटीएफ की कीमत 1.45% बढ़कर 91,856.84 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई, जो देश के प्रमुख हवाई अड्डों में इस्तेमाल होने वाला प्रमुख ईंधन है। यह लगातार दूसरी बार है जब जेट ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। 1 नवंबर को इसमें 3.3% यानी 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

 

कोलकाता और चेन्नई में LPG के दाम? 

मुंबई में एटीएफ की कीमत अब 85,861.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है, जबकि कोलकाता और चेन्नई में भी इसी अनुपात में वृद्धि हुई है। वहीं, वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत 16.5 रुपये बढ़कर 1,818.50 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर हो गई है। यह वृद्धि लगातार पांचवीं बार हुई है। पिछले पांच संशोधनों में वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत कुल 172.5 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ चुकी है। मुंबई में सिलेंडर की कीमत अब 1,771 रुपये, कोलकाता में 1,927 रुपये और चेन्नई में 1,980 रुपये हो गई है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये पर बरकरार है। सरकारी तेल कंपनियां, जैसे इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम, हर महीने की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय दरों और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर कीमतों में संशोधन करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी स्थिर हैं। दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध है।

रिया सिंह

Visited 400 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर