नई दिल्ली – 350 सीसी से लेकर 650 सीसी तक मोटरसाइकल सेगमेंट में देश दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकल कपंनी रायॅल एनफील्ड दुनियाभर के बाजारों में पैर पसार रही है। इसके साथ ही कपंनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का भी विस्तार कर रही है। ऐसी खबर आ रही है कि इस साल रॉयल एनफील्ड 750 सीसी बाइक सेगमेंट में भी एंट्री कर सकती है। कपंनी इंटरसेप्तर 750 और हिमालयन 750 ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारत में भी पेश कर सकती है। वर्तमान में भारत और यूरोपीय बाजार में इन बाइक्स की टेस्टिंग की जा रही है।
कैसे अलग होगी यह मोटरसाइकल ?
इंटरसेप्टर 750 में कंपनी का नया 750 सीसी इंजन लगा होगा। यह इंजन मौजूदा 650 सीसी इंजन से ज्यादा रिफाइंड, एफिसिएंट और हाई परफॉर्मेंस वाला होगा। इन मोटरसाइकल में 6 स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट दिया जाएगा। रॉयल एनफील्ड अपनी 750 सीसी बाइक का इंजन यूरोप में डेवलप करेगी। इसमें राइडर्स की जरूरतों का खास खयाल रखा जाएगा। रॉयल एनफील्ड की यह मोटरसाइकल अगर भारत और ग्लोबल मार्केट में आई तो फिर हार्ली डेविडसन, बीएमडब्ल्यू, ट्रायम्फ और कावासाकी जैसी कंपनियों के सामने बड़ी चुनौती आ सकती है।