कोलकाता : आयुर्वेदिक हेल्थकेयर के अग्रणी ब्रांड बैद्यनाथ ने अपने वार्षिक आयुर्वेद सम्मेलन, 2024 में क्लिनिकली टेस्टेड और डॉक्टर्स द्वारा प्रेस्क्राइब प्रोडक्ट्स की नई रेंज लॉन्च की है। इस नई रेंज में अर्थ ऑयल और अर्थ प्लस कैप्सूल (जोड़ों के दर्द से राहत के लिए), पाइरोइड्स (बवासीर से दर्द रहित राहत के लिए), कोलेस्ट गार्ड (स्वस्थ कोलेस्ट्रॉल स्तर के लिए), लिवगुड (स्वस्थ लिवर के कामों के लिए) और डायबिट गार्ड (ब्लड शुगर को मैनेज करने के लिए) जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। इस रेंज में पाचन संबंधी विकार, श्वसन संबंधी समस्याएं, तनाव प्रबंधन आदि जैसी सामान्य बीमारियों को लक्षित करने वाले फॉर्मूलेशन भी शामिल हैं। कैल्सी गार्ड बैद्यनाथ के नवीनतम इनोवेशन में से एक है। यह एक प्राकृतिक रूप से प्राप्त कैल्शियम पूरक है जो रासायनिक रूप से निर्मित कैल्शियम गोलियों की तुलना में शरीर द्वारा आसानी से अवशोषित और पच जाता है। कंपनी के प्रबंध निदेशक आर.के. शर्मा ने कहा, प्रीमियम सामग्री की सोर्सिंग से लेकर हाई-टेक डब्ल्यूएचओ-जीएमपी प्रमाणित विनिर्माण सुविधाओं में उन्नत तकनीकों तक, हर काम में क्वालिटी का अत्यंत ध्यान रखा जाता है। बैद्यनाथ को प्रतिष्ठित नागार्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।