आधार इनरोलमेंट कराना हुआ आसान, केंद्र सरकार ने लागू की नई गाइडलाइन | Sanmarg

आधार इनरोलमेंट कराना हुआ आसान, केंद्र सरकार ने लागू की नई गाइडलाइन

Fallback Image

नई दिल्ली: आधार कार्ड को लेकर भारत सरकार ने नई गाइडलाइन जारी किया है। इसके मुताबिक अगर किसी पात्र के पास उंगलियां ही नहीं है तो उसका आईरिस स्कैन लेकर आधार में इनरोलमेंट किया जा सकता है। यह बयान इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी स्टेट मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर की ओर से दिया गया है। दरअसल, केरल में जोसीमोल पी जोस नाम की महिला का आधार में इनरोलमेंट नहीं हो पा रहा था। इसका कारण था कि उस महिला के हाथों में उंगलियां नहीं थी। महिला का आधार में इनरोलमेंट कराने के लिए आईरिस स्कैन करने की बात कही गई है। इसका मतलब है कि अगर किसी के पास उंगलियां नहीं है कि उसका आईरिस स्कैन होगा। बयान में कहा गया है कि UIDAI की एक टीम ने उसी दिन केरल के कोट्टायम जिले के कुमारकम स्थित जोस के घर जाकर आधार नंबर तैयार किया।

सभी सेंटर्स के पार पहुंची गाइडलाइंस

चंद्रशेखर ने कहा कि सभी आधार सर्विस सेंटर्स को एक सलाह भेजी गई है जिसमें निर्देश दिया गया है कि वैकल्पिक बायोमेट्रिक्स लेकर जोस जैसे लोगों या जिन लोगों की उंगलियों के​ निशान धुंधले हो चुके हैं। मिनिस्टर के बयान के अनुसार जो आदमी आधार के लिए पात्र है और उंगलियों के निशान देने में असमर्थ है, वह केवल आईरिस स्कैन का यूज कर नॉमिनेशन कर सकता है। इसी तरह, अगर किसी पात्र व्यक्ति जिसकी आंखों की पुतलियों को किसी भी कारण से नहीं पकड़ा जा सकता है, वह केवल अपने फिंगरप्रिंट का उपयोग करके इनरोल कर सकता है।

आधार इनरोलमेंट करना हुआ आसान

वहीं दूसरी ओर अगर कोई उंगलियों के निशान और आईरिस स्कैन दोनों में से कुछ भी नहीं दे सकता है। तब भी अपना इनरोलमेंट आधार में कर सकता है। बयान के अनुसार जो व्यक्ति उंगली और आईरिस बायोमेट्रिक्स देने में असमर्थ है तो उसका नाम, लिंग, पता और जन्म तिथि का उपलब्ध बायोमेट्रिक्स के साथ मिलान किया जाता है। मंत्री के बयान के अनुसार अगर कोई पात्र बायोमेट्रिक्स देने में असमर्थ है और वह इनरोलमेंट के प्रोसेस से गुजरा है और सभी डॉक्युमेंट देता है तो उसका आधार नंबर जारी किया जा सकता है।

29 लाख आधार नंबर जारी किए

यूआईडीएआई ने उन कारणों की भी जांच की कि जब जोस ने पहले इनरोलमेंट किया था तो उसे आधार नंबर क्यों जारी नहीं किया गया था। जांच में जानकारी मिली कि आधार इनरोलमेंट ऑपरेटर की ओर से असाधारण इनरोलमेंट प्रोसेस का पालन नहीं किया था। यूआईडीएआई असाधारण इनरोलमेंट के तहत हर दिन लगभग 1,000 लोगों का आधार में इनरोलमेंट कर रहा है। अब तक, यूआईडीएआई ने लगभग 29 लाख लोगों को आधार नंबर जारी किए हैं, जिनकी उंगलियां गायब थीं या उंगली या आईरिस दोनों ही बायोमेट्रिक्स अवेलेबल नहीं थे।

 

Visited 91 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर