Watch Video : शुभेंदु पर की कटुुक्ति तो चप्पल लेकर दौड़े | Sanmarg

Watch Video : शुभेंदु पर की कटुुक्ति तो चप्पल लेकर दौड़े

कोलकाता : विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को चोर-चोर का नारा लगाने पर शुभेंदु गुस्से में आ गये। वह गाड़ी से उतरे और तृणमूल कार्यकर्ताओं की ओर चप्पल हाथों में लेकर दौड़ पड़े। केवल इतना ही नहीं, प्रदर्शनकारी तृणमूल कार्यकर्ताओं को लक्ष्य कर उन्होंने चप्पल दिखायी। यहां उल्लेखनीय है कि कई दिनों पहले ही रानाघाट दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव हुआ है। भा​जपा के हाथों से तृणमूल ने सीट छीन ली है। यहां चुनाव बाद हिंसा को लेकर पीड़ित कार्यकर्ताओं से मिलने शुभेंदु नदिया के गांगनापुर इलाके की ओर कॉनवय से जा रहे थे। इस दौरान ही शुभेंदु को चोर-चोर और जय बांग्ला के नारे लगाये गये। इसके बाद ही शुभेंदु गाड़ी से उतरे और तृणमूल कर्मियों की ओर चप्पल दिखाते हुए जाने लगे। इस दौरान परिस्थिति उत्तेजनापूर्ण हो गयी जिसके बाद शुभेंदु के सुरक्षा क​र्मियों व केंद्रीय वाहिनी के जवानों ने स्थिति संभाली। पुलिस कर्मियों ने भी तृणमूल कार्यकर्ताओं को हटाया जिसके बाद मौके से शुभेंदु अधिकारी रवाना हुए। बाद में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो विक्षोभ दिखाने आये थे, उनमें से सबको घर में घुसाकर आया हूं। इसके बाद सबको चिह्नित कर अदालत में मामला करूंगा। गांगनापुर के ओसी के खिलाफ भी मामला करूंगा। शुक्रवार की शाम एक्स पर पोस्ट करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने लिखा कि आज मैं नदिया जिले के गांगनापुर इलाके के हिंदू वोटरों से मिलने पहुंचा था जिन्हें हाल ही में सपन्न हुए रानाघाट दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में मतदान करने से रोका गया था । मुझे रास्ते में तृणमूल के गुंडों ने रोका और गलत इरादे से यह किया गया। यह सबकुछ गांगनापुर थाना प्रभारी की मौजूदगी में किया गया।

देखें वीडियो

 

Visited 318 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
3
0

Leave a Reply