Gangasagar Mela 2024 : … ताकि लोगों को ना हो यातायात में परेशानी | Sanmarg

Gangasagar Mela 2024 : … ताकि लोगों को ना हो यातायात में परेशानी

गंगासागर और कोलकाता पुस्तक मेला के लिये परिवहन विभाग चलायेगा अतिरिक्त बसें
पुस्तक मेला के लिये लगेगा प्री-पेड टैक्सी बूथ
कोलकाता : गंगासागर और कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला के लिये परिवहन विभाग की ओर से ​अतिरिक्त बसें चलायी जायेंगी। इसके अलावा अन्य कई परिवहन इंतजाम भी किये गये हैं। बुधवार को कसबा स्थित परिवहन विभाग के कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती ने इस बाबत जानकारी दी।
पुस्तक मेला में रहेंगे इस प्रकार के इंतजाम
परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती ने बताया कि आगामी 18 जनवरी से 31 तारीख तक रोजाना 200 विशेष बसों की परिसेवा पुस्तक मेला के उपलक्ष्य में दी जायेगी। बताया गया कि करुणामयी और मयूख भवन के निकट दोे बस स्टैंडों से कोलकाता व उपनगरों के विभिन्न प्रांतों में बस परिसेवा प्रदान की जायेगी। विशेष बस परिसेवा के संबंध में पुस्तक मेला के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुस्तक प्रेमियों को जागरूक किया जायेगा। अपराह्न 3 से रात 9 बजे तक ये बसें चलायी जायेंगी। बस परिसेवा निश्चित करने के लिये अधिकारियाें और कर्मचारियों को करुणामयी और मयूख भवन कैंप ऑफिस में नियुक्त किया जायेगा। बताया गया कि विधाननगर पुलिस से संपर्क कर बसें चलायी जायेंगी। इस साल ऐप कैब परिसेवा प्रदान करने के लिये पिकअप प्वाइंट की व्यवस्था विधाननगर स्विमिंग पूल के पास मयूख भवन के विपरीत की गयी है। पुस्तक मेला के लिये विशेष कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गयी है। साथ ही ऑटोे ड्राइवर मनमाना किराया ना वसूले, इसके लिये किराया नियंत्रित किया जायेगा और ऑटो पर किराये का चार्ट भी लगाया रहेगा। परिवहन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. सौमित्र मोहन ने बताया कि इस बार विधाननगर पुलिस के साथ बात कर एक निर्दिष्ट स्थान पर प्री-पेड टैक्सी बूथ लगाने की व्यवस्था पुस्तक मेला में की गयी है। पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड के जनरल सेक्रेटरी त्रिदिव कुमार चट्टोपाध्याय ने पूरी व्यवस्था के लिये परिवहन मंत्री का आभार जताया। साथ ही उन्होंने कहा कि चूंकि पिछली बार इंटरनेट को लेकर काफी समस्या हुई थी, ऐसे में इस बार इस ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस दौरान डब्ल्यूबीटीसी के एमडी अंशुल गुप्ता, परिवहन विभाग के डायरेक्टर दिव्येंदु दास, विधाननगर के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा व अन्य मौजूद थे।
एक नजर गंगासागर मेला की व्यवस्था पर
गंगासागर मेला को लेकर परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती ने कहा कि सरकारी व निजी मिलाकर 4 से 5000 बसों की प्लाइंग की जायेगी। इसके अलावा 100 लांच, 6 बर्ज, हेलिकॉप्टर, एयर एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी। मेला के लिये आज यानी 11 तारीख से बसें चलायी जायेंगी। 70 निजी वेसल नामखाना से चलायी जायेंगी । वहीं 6 रो-राे स​​र्विस और 21 जेटी की व्यवस्था भी की गयी है। वहीं तीर्थयात्रियों के लौटने के बाद अगर वे कोलकाता के मंदिरों व अन्य पर्यटन स्थलों का दर्शन करना चाहे तो इसके लिये 10 बसों की व्यवस्था डब्ल्यूबीटीसी ने की है। पर्यटन की ओर से भी 2 बसों की व्यवस्था है। 13 तारीख से आउट्राम घाट पर प्री-पेड टैक्सी बूथ का इंतजाम भी परिवहन विभाग ने किया है।

Visited 209 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply