बंगाल में नहीं होगी जलजमाव की समस्या, की जाएगी खास व्यवस्‍था | Sanmarg

बंगाल में नहीं होगी जलजमाव की समस्या, की जाएगी खास व्यवस्‍था

कोलकाता : बारिश के मौसम के दौरान महानगर में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए कोलकाता नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मूसलाधार बारिश की स्थिति में आम जन जीवन अस्त- व्यस्त न हो, इसके लिए आगामी 1 जुलाई को केएमसी मुख्यालय में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की जाएगी। एमएमआईसी तारक सिंह ने बताया कि मॉनसून की शुरुआत के पहले सिंचाई विभाग और केएमसी महानगर के सभी खालों के ड्रेजिंग का कार्य सम्पन्न करने का संयुक्त प्रयास कर रहे हैं।
 
KMC ने कोलकाता मेट्रो को जांच रिपोर्ट भेजी
पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर जलजमाव की शिकायत मिलने के बाद गत 15 जून को केएमसी के जल निकासी विभाग द्वारा की गई जांच की तस्वीरें और वीडियो कोलकाता मेट्रो अधिकारियों को भेज दी गई हैं। तारक सिंह ने बताया कि केएमसी की समीक्षा के बाद केएमसी और मेट्रो अधिकारियों के बीच हुई बैठक के सभी विवरण मेट्रो को मुहैया कराए जा चुके हैं। गत 26 मई को रेमल चक्रवात के दौरान हुई बारिश की वजह से पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर हुई जलजमाव ड्रेनेज की समस्या नहीं हुई है।
Visited 87 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर