हरिदेवपुर में टैक्सी की टक्कर से छात्र घायल | Sanmarg

हरिदेवपुर में टैक्सी की टक्कर से छात्र घायल

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में तेज रफ्तार टैक्सी की टक्कर से एक छात्र घायल हो गया। घटना हरिदेवपुर थानांतर्गत कालीतल्ला ब्लॉक इलाके की है। हादसे में शंभू अधिकारी नामक छात्र घायल हो गया। उसके सिर और चेहरे में चोट आयी है। वह कक्षा 2 का छात्र है। छात्र को इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल छात्र ठाकुरपुकुर इलाके के बुलबुली बासा नामक होम में रहता है। इस होम में मुख्य तौर पर आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार के बच्चे रहते हैं। यह एक प्राइवेट होम है। मंगलवार की सुबह 9 बजे होम के केयरटेकर के साथ शंभू सहित कुछ बच्चे पैदल ही स्कूल की तरफ जा रहे थे। वे सभी श्री सत्य साई बाल विहार स्कूल में पढ़ते हैं। फुटपाथ पकड़कर ही सभी चल रहे थे। अचानक शंभू फुटपाथ से नीचे उतर गया। उसी समय एक तेज रफ्तार टैक्सी ने उसे टक्कर मार दी। उक्त टैक्सी ठाकुरपुकुर से टॉलीगंज की तरफ जा रही थी। अचानक बच्चे के सामने आने पर ड्राइवर ने ब्रेक लगाया लेकिन शंभू को टक्कर लग गयी। हादसे में बच्चे के सिर और चेहरे में चोट आयी। टैक्सी ड्राइवर ने ही बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर बतायी जा रही है।

Visited 158 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर