ईडी अधिकारी बनकर कैफे के मालिक से वसूली , फिर… | Sanmarg

ईडी अधिकारी बनकर कैफे के मालिक से वसूली , फिर…

enforcement directorate

गोल्फग्रीन थाने की पुलिस ने लिया हिरासत में
पहले से जेल हिरासत में था
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर ईडी अधिकारी बनकर एक कैफे के मालिक से वसूली करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना गोल्फग्रीन थानांतर्गत उदय शंकर सरणी की है। अभियुक्त का नाम सुकुमार कुमिल्ला है। आरोप है कि अभियुक्त खुद को ईडी का अधिकारी बताकर लोगों से वसूली करता था और उन्हें धमकी देता था। वह वर्तमान में एसएसबी में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है और पहले ईडी में डेप्युटेशन पर था। बाद में वह वापस एसएसबी में चला गया। अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 14 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। आरोप है कि गत मार्च महीने में अभियुक्त ने गोल्फग्रीन इलाके के एक कैफे के मालिक को ईडी बनकर रुपये मांगे थे।
जांच में पता चला कि मार्च महीने मे जब सुकुमार कैफे में पहुंचा था तो उस समय कैफे का मालिक वहां मौजूद नहीं था। पुलिस के पास दर्ज शिकायत में बताया गया कि अभियुक्त ने खुद को दिल्ली से आए ईडी के असिस्टेंट अधिकारी बताया था। आरोप है कि अभियुक्त ने कैफे के कर्मचारी से 10 लाख रुपये मांगे थे और मालिक से जुड़े तथ्य भी मांगे। आरोप है कि कर्मचारियों को डराकर वह मालिक के आधार व पैन कार्ड की तस्वीर खींच कर ले गया था। बाद में कैफे मालिक ने ईडी और एसएसबी में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। इस बीच गोल्फग्रीन थाने में भी सुकुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जांच में पुलिस को पता चला कि अभियुक्त के पीछे ईडी के वर्तमान और पूर्व अधिकार‌ियों का एक गिरोह शामिल है। इसके बाद ही जेल में हिरासत में मौजूद सुकुमार को अपनी हिरासत में लेने के लिए कोर्ट में आवेदन किया। कोर्ट ने पुलिस की आवेदन को मंजूर कर लिया और इसके बाद उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Visited 107 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर