राहुल गांधी ने TMC के नाराजगी को किया दूर, अभिषेक से बात स्पीकर चुनाव के लिए मांगा समर्थन | Sanmarg

राहुल गांधी ने TMC के नाराजगी को किया दूर, अभिषेक से बात स्पीकर चुनाव के लिए मांगा समर्थन

कोलकाता: लोकसभा स्पीकर पद के लिए आज चुनाव होने जा रहा है। स्पीकर पद के लिए एनडीए की ओर से ओम बिरला जबकि विपक्षी इंडिया ब्लॉक की ओर से के. सुरेश आमने-सामने हैं। अब ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले खबर आई थी कि ममता बनर्जी नाराज हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने स्पीकर चुनाव मुद्दे पर मंगलवार को बनर्जी से फोन पर बात की थी।

राहुल गांधी ने मंगलवार को ममता बनर्जी से 20 मिनट तक फोन पर बात की थी। दरअसल बताया जा रहा है कि स्पीकर पद के लिए के. सुरेश को इंडिया ब्लॉक का उम्मीदवार घोषित किए जाने से बनर्जी नाराज हैं। ममता बनर्जी ने इसे एकतरफा फैसला बताया है। इसके बाद बीती रात ही मीटिंग के लिए टीएमसी ने डेरेक ओब्रायन और कल्याण बनर्जी को मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर भेजा था। अब टीएमसी ने सुबह 10.40 बजे संसद की इमारत में इकट्ठा होने के लिए अपने सभी लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी कर दिया था।

INDIA ब्लॉक के बीच नहीं बनी सहमति

टीएमसी का कहना है कि उम्मीदवारी का ऐलान करने से पहले टीएमसी से इस बारे में कोई सलाह नहीं ली गई। टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि इस बारे में हमारी पार्टी से कोई सलाह नहीं ली गई है। किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया। यह एकतरफा फैसला है। उन्होंने कहा कि के. सुरेश को समर्थन के बारे में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी अंतिम फैसला लेंगी। ऐसे में के. सुरेश के नामांकन पर तीन बड़े दल तो साइन कर चुके हैं, लेकिन अब तक टीएमसी ने साइन नहीं किए हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस के इस तरह अकेले फैसला करने को लेकर टीएमसी नाराज चल रही है।

इन दलों ने के. सुरेश के नामांकन पर किए हस्ताक्षर

डीएमके, शिवसेना, एनसीपी (शरद पवार) और इंडिया गठबंधन के दूसरे प्रमुख दलों ने के. सुरेश के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। वहीं, टीएमसी ने अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए हैं। टीएमसी के सांसद पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।

 

Visited 109 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर