- हावड़ा में बढ़ रहे हैं प्लेटफार्म नं. 15 और 16, भविष्य में रुक सकेगी अधिक कोचवाली ट्रेनें
हावड़ा : हावड़ा व्यस्ततम स्टेशनों में से एक है। वहां पर वर्तमान में 18 से 20 और अधिकतम 24 कोचवाली ट्रेन रुक सकती है, मगर अब हावड़ा में प्लेटफार्म नंबर 15 एवं 16 की लंबाई को बढ़ाया जा रहा है। अभी 25 एवं 26 कोचवाली ट्रेनाें को प्लेटफार्म नंबर 9 पर रुकवाया जाता है। इसके बाद हावड़ा में साज सज्जा का काम शुरू किया गया है। हाल ही में पूर्व रेलवे के हावड़ा के डीआरएम संजीव कुमार ने सीनियर डिविजन इंजीनियर (को-ऑर्डिनेशन) सुनील कुमार यादव समेत अन्य मंडल अधिकारियों के साथ प्लेटफार्म नंबर 15 एवं 16 पर निर्माण प्रगति का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण में संजीव कुमार ने प्लेटफार्म नं. 15 एवं 16 की परियोजना निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने पर अपना ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने टिप्पणी की कि निर्माण में उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करना सर्वोपरि है क्योंकि हम हावड़ा स्टेशन पर बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान निर्माण प्रक्रिया के हर पहलू की निगरानी में मंडल रेल प्रबंधक और उनकी टीम द्वारा बारीकियों पर सावधानीपूर्वक ध्यान देने पर जोर दिया गया।
काम पूरा होने पर यात्रियों को होगी सुविधा : इस बारे में सुनील यादव ने बताया कि प्लेटफार्म नं. 15 के पूरा हो जाने पर, हावड़ा स्टेशन पर यात्रियों के लिए समग्र दक्षता और सुविधा में महत्वपूर्ण योगदान देने की उम्मीद है। गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता और दिशानिर्देशों के पालन से हावड़ा स्टेशन से प्रतिवर्ष आवागमन करने वाले लाखों यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए रेलवे की प्रतिबद्धता रेखांकित होती है। हावड़ा स्टेशन पर चल रही निर्माण परियोजनाएं देश भर में रेलवे के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और उन्नयन के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप हैं। प्लेटफार्म नं. 15 का कार्य पूरा होना न केवल यात्री यातायात की बढ़ती मांगों को पूरा करेगा बल्कि सुविधाओं और सेवाओं के मामले में हावड़ा स्टेशन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।