आंतकी गतिविधियों का पता चला, विदेशी हथियार भी मिले
रोबोटिक बम डिटेक्टर के साथ ब्लैक कैट कमांडो ने संभाला अभियान
पूरे इलाके को कराया गया खाली
किसी अनहाेनी को भांपते हुए बिजली काट दी गयी
उत्तर बंगाल से हेलिकॉप्टर से बुलाये गये एनएसजी के कमांडोज
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शुक्रवार को राज्य में अप्रत्याशित घटना घटी जहां संदेशखाली में विदेशी हथियार बरामद होने के बाद एनएसजी ने कमान संभाल ली। यह पहली बार है जब किसी छानबीन में एनएसजी को राज्य में इस तरीके से उतारा गया है। शुक्रवार को संदेशखाली में सीबीआई की रेड के दौरान ढेर सारे विदेशी हथियार बरामद होने के बाद आगे की छानबीन के लिए एनएसजी अधिकारियों को वहां बुलाया गया। इस दौरान घटना स्थल पर रोबोटिक बम डिटेक्टर के जरिये बम को बरामद किया गया। साथ ही किसी अनहोनी को भांपते हुए इलाके की बिजली काट दी गयी। इसके अलावा उत्तर बंगाल से हेलिकॉप्टर से और एनएसजी के कमांडोज को लाया गया है।
शाहजहां के करीबी के यहां मिला बम व हथियार
शुक्रवार को जांचकर्ताओं ने संदेशखाली के सरबेरिया के मल्लिकपुर में शाहजहां के करीबी अबु तालेब मोल्ला के घर पर तलाशी अभियान चलाया था। घर मुख्य सड़क से करीब 200 मीटर दूर है। सीबीआई को सूचना मिली थी कि शाहजहां शेख के एक रिश्तेदार के घर में बड़ी संख्या में हथियार और बम रखे हुए हैं। इसके बाद यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन चूकि यह मामला विदेशी हथियारों से जुड़ा था, इसलिए गृह मंत्रालक को सूचना दी गयी और इसके बाद वहां पर एनएसजी को लाया गया। घटनास्थल तक जाने के लिए ईंटों की केवल एक संकरी सड़क है। केंद्रीय बलों ने उस रास्ते को ब्लॉक कर दिया और वहां ब्लैक कमांडोज को ले गये। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, घर से बड़ी संख्या में हथियार और बम बरामद हुए हैं।
घर के भीतर जमीन खोद कर निकाले गये हथियार
उक्त घर की मिट्टी खोदने पर ढेर सारे हथियार मिले। जांचकर्ताओं का अनुमान है, घर में जरूरी दस्तावेज भी हो सकते हैं। इस दौरान उसने विदेश निर्मित पिस्तौल सहित हथियार और गोला बारूद बरामद किया। इसके बाद घर को सील कर दिया गया। यह तलाशी अभियान तृणमूल कांग्रेस के नेता रहे शाहजहां शेख के समर्थकों द्वारा प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला किए जाने की घटना से जुड़ा है।
संदेशखाली में एनएसजी उतरा, बमों और हथियारों का जखीरा मिला
Visited 89 times, 1 visit(s) today