मरम्मत कार्य के कारण रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच बंद रहेगा पूर्वी फ्लैंक पर वाहनों का आवागमन
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकातात : मां फ्लाईओवर के पूर्वी फ्लैंक के मरम्मत कार्य के कारण रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच मां फ्लाईओवर का एक हिस्सा बंद रहेगा। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की गयी है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार डीएल खान रोड क्रॉसिंग से एजेसी बोस फ्लाईओवर और मां फ्लाईओवर होकर पूर्व की तरफ जाने वाले वाहन अब सेवेन प्वाइंट क्रॉसिंग, सुहरावर्दी एवेन्यू, दरगा रोड, 4 नं. ब्रिज, पार्क सर्कस कनेक्टर होकर ईएम बाइपास की तरफ जाएंगे। यह आदेश शनिवार से ही लागू कर दिया गया और रिपेयरिंग का काम पूरा होने तक जारी रहेगा।
Visited 57 times, 8 visit(s) today