Kolkata news: नागेरबाजार में बनियान बनाने वाली फैक्टरी में लगी भंयकर आग, 30 दमकल मिलकर… | Sanmarg

Kolkata news: नागेरबाजार में बनियान बनाने वाली फैक्टरी में लगी भंयकर आग, 30 दमकल मिलकर…

कोलकाता: कोलकाता के दमदम इलाके में गुरूवार को देर रात बनियान बनाने की एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जेसोर रोड पर सरोजनी नाइडू कॉलेज के समीप नागेरबाजार में देर रात तीन बजे हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, बनियान बनाने की फैक्टरी में आग बगल में स्थित आइस्क्रीम फैक्टरी से लगने का संदेह है और लपटों को बुझाने के लिए दमकल की कम से कम 30 गाड़ियों को लगाया गया है। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी आगे आए। आग पर काबू पाने के लिए चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।
कैसे लगी यह आग?
अधिकारी ने बताया ‘ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैली। अंदर से कुछ विस्फोट होने की भी खबरें थीं। हमारे अग्निशमन कर्मी इस पर काबू पाने में जुटे हैं।’ ‘आग ज्यादा नहीं फैली है और नियंत्रण में है। इसे पूरी तरह से बुझाने में कुछ समय और लग सकता है।’ उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। राज्य अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस भी घटनास्थल पर पहुंच कर अभियान की निगरानी कर रहे हैं। कई गोदामों और छोटी विनिर्माण इकाइयों वाले इस क्षेत्र में आग को फैलने से रोकने के लिए दमकल कर्मियों के लिए अतिरिक्त चुनौतियां खड़ी हो गई। एहतियातन इलाके में बिजली आपूर्ति काट दी गई है। पूरे इलाके में घना धुआं फैला हुआ है।
Visited 160 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply