कोलकाता : महानगर में बकाया बिजली बिल की भुगतान के नाम पर भेेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 28.2 लाख रुपये ठग लिये गये। घटना गरियाहाट थाना इलाके की है। पुलिस ने मामले में दो युवकों को यूपी के गोरखपुर से पकड़ा है। अभियुक्तों के नाम शिवम पांडेय (27) और अभिषेक पांडेय (30) हैं। दोनों गोरखपुर के बेलीपुर के रहनेवाले हैं।
क्या है पूरा मामला : पुलिस के अनुसार गत जुलाई 2023 में गरियाहाट के रहनेवाले एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके साथ 28.22 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है। व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास बिजली बिल भुगतान करने के लिए मैसेज आया था। मैसेज पर दिये गये नंबर पर फोन करने पर जालसाजों ने उसे अपनी बात में फंसा लिया और फिर उसके मोबाइल पर लिंक भेज उसपर क्लिक करने के लिए कहा गया। आरोप है कि लिंक पर क्लिक करते ही उसके अकाउंट से 28.22 लाख रुपये निकाल लिये गये। ठगी का पता चलने पर उसने गरियाहाट थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच के दौरान डीडी के एंटी बैंक फ्रॉड सेक्शन की टीम ने पहले एक व्यक्ति को पकड़ा। बाद में जांच में पता चला कि गोरखपुर के रहनेवाले शिवम पांडेय के बैंक अकाउंट में ठगी के 2.50 लाख रुपये जमा हुए हैं। यही नहीं अभिषेक पांडेय नामक व्यक्ति ने शिवम का बैंक अकाउंट खोला था और फिर उसे किराये पर ले रखा था। ऐसे में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।