हुगली : दक्षिण बंगाल के कई जिले भारी बारिश से प्रभावित हो गए हैं। इसी बीच हुगली के तारकेश्वर में चक्रवाती तूफान ने तबाही मचा दी। तारकेश्वर और धनियाखाली इलाके के लोग कुछ समझ पाते तब तक तूफान से इलाके में कोहराम मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मुक्ता आर्य तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। उनके द्वारा आरामबाग में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद निर्देशानुसार पुलिस, आपदा प्रबंधन दल और दमकल विभाग ने पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मौके पर राहत बचाव कार्य का जायेजा लेने चुंचुड़ा एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला भी पहुंचीं। हालांकि अभी तक इस घटना में कितने लोग घायल हुए, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। प्रशासनिक अधिकारी घटना की जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं। इस घटना में इलाके के कई घर धराशायी हो गए और बड़े-बड़े पेड़ गिर गए। इस तूफान से जियारा गांव सबसे अधिक प्रभावित हुआ। संतोषपुर ग्राम पंचायत के प्रधान राजकुमार सांतरा ने बताया कि संतोषपुर में लगभग बीस घरों की छत उड़ गई और पंद्रह से अधिक बड़े पेड़ गिरे हैं। कई जगहों पर बिजली के तार भी टूट गए हैं।