कोलकाता : सियालदह फ्लाईओवर की मरम्मत के लिए एक्सपर्ट ने सुझाव दिया है। फ्लाईओवर के पिलर से लेकर कई हिस्सों की मरम्मत भी की जायेगी। केएमडीए ने पहले चरण के सर्वे का काम भी पूरा कर लिया है। जल्द से जल्द मरम्मत काम शुरू करना चाहता है लेकिन जब तक हॉकरों के स्थानांतरण की समस्या नहीं सुलझ रही है तब तक काम शुरू करना संभव नहीं हो पा रहा है। वहीं केएमसी सूत्रों के मुताबिक छठ पूजा के बाद काम शुरू हो सकता है। उस समय तक हॉकरों को कहां शिफ्ट किया जायेगा यह लगभग तय हो जायेगा। वहीं दुकानदार भी पूजा के बाद ही काम हो, यहीं चाहते हैं। दुकानदारों का कहना है कि हमलोगों को फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य से कोई असुविधा नहीं है। पूरा सहयोग करेंगे लेकिन दुर्गापूजा के बाद कार्य होने से बेहतर हाेता। यही समय दुकानदारी के लिए बेहतर होती है।
हाल में किया गया सर्वे
मरम्मत कार्य शुरू करने से पहले सर्वे का काम हाल में ही केएमडीए और केएमसी के अधिकारियों द्वारा किया गया है। उन्होंने खतरनाक पिलर की स्थिति देखी। अधिकारी का कहना है कि इसकी तुरंत मरम्मत की आवश्यकता है। यहां काम करने के लिए दुकानों को शिफ्ट करना जरूरी होगा। केएमडीए, केएमसी, मार्केट कमेटी के पदधिकारी संयुक्त रूप से इस काम को सफल बनाने में लगे हैं मगर काम कब से होगा यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
क्या कहना है मार्केट कमेटी का
सियालदह स्टेशन मार्केट के जनरल सेक्रेटरी नकुल कुंडू ने कहा कि हमलोगों की एमएमआईसी अमीरूद्दीन के साथ सर्वे के बाद ही बैठक हुई थी। छठ पूजा के बाद ही काम शुरू होने की संभावना है मगर उससे पहले यह तय होगा कि कहां दुकानदारों को शिफ्ट किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पिलर से सटी कितनी दुकानें है, काम के दौरान कितनी दुकानें प्रभावित होंगी उन्हें कहां शिफ्ट किया जायेगा। इन सभी पर चर्चा के बाद ही काम शुरू होगा।
क्या होगा काम
● सियालदह फ्लाईओवर के कई पिलर खतरनाक स्थिति में हैं
● मरम्मत कार्य के दौरान फ्लाईओवर पर यातायात में असर नहीं पड़ सकता है क्योंकि काम नीचे होगा
● कुल पिलर 72 हैं, जिनकी मरम्मत के बाद कवच लगाया जायेगा
● जहां भी दरारें हैं वहां कार्बन रैपिंग की जायेगी
● पहले दो चरणों में नीचे से काम होगा बाद में उपरी हिस्सों पर
● यहां दुकानदारों की संख्या 900 के करीब 2019 में अंतिम बार हुआ था मरम्मत