कोलकाता: गंगासागर मेले की तैयारी बंगाल में पूरी हो चुकी है। इस बार गंगासागर जाने वाले लोगों के लिए खास व्यवस्था की गई है। यात्रियों के लिए डायमंड हार्बर कचुबेरिया लक्जरी क्रूज सेवा शुरू की गई। इससे तीर्थयात्रियों के लिए गंगासागर जाना पहले की तुलना में बहुत आसान हो जाएगा। बता दें कि लक्ज़री क्रूज़ सेवाओं का परीक्षण बहुत पहले शुरू हो गया था। डायमंड हार्बर नगर पालिका और ऑस्प्रे वाटर वेज़ इंडिया लिमिटेड ने मिलकर इस सेवा का उद्घाटन बीते दिन बुधवार(03 जनवरी) से कर दिया है। यह क्रूज सेवा गंगासागर मेले के अवसर पर डायमंड हार्बर फेरी से प्रतिदिन उपलब्ध होगी।
कितने बजे है क्रूज की टाइमिंग ?
क्रूज रोजाना सुबह 9:30 बजे डायमंड हार्बर से कचुबेरिया के लिए रवाना होगा। क्रूज़ अथॉरिटी के मुताबिक गंगासागर मेले के कुछ दिनों में 13 जनवरी से 16 जनवरी तक यह सेवा दिन में 3 बार सुबह 8:30 बजे से 4 घंटे तक उपलब्ध रहेगी। हालांकि, उस दौरान किराया अन्य समय की तुलना में थोड़ा अधिक होगा। अधिकारियों ने बताया कि गंगासागर मेले में एक तरफ के टिकट की कीमत 1600 रुपये है और एक साथ खरीदने पर दो तरफ के टिकट की कीमत 3000 रुपये तक हो सकती है।
गंगासागर मेले के 4 दिनों को छोड़कर, क्रूज टिकट की कीमत प्रीमियम क्लास के लिए 630 रुपये, इकोनॉमी क्लास के लिए 530 रुपये होगी। अधिकारियों ने कहा कि क्रूज सेवाओं के टिकट कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन और ऑफलाइन भी उपलब्ध होंगे। अब डायमंड हार्बर से गंगा तक बहुत कम समय और बहुत कम लागत में यात्रा करना संभव होगा।