सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आईआईटी शिक्षक संघ (आईआईटीटीए) ने 86 प्रोफेसरों को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस के विरोध में सोमवार से एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम का फैसला किया है। रजिस्ट्रार को आईआईटीटीए द्वारा भेजे गए पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले प्रदर्शनकारी प्रोफेसरों ने कारण बताओ नोटिस को तत्काल वापस लेने और आईआईटीटीए पदाधिकारियों तथा इसके महासचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही बंद करने की मांग की है। आईआईटीटीए के पत्र में कहा गया है कि अगर सोमवार तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो शिक्षक भूख हड़ताल पर चले जाएंगे।
आईआईटीटीए के सदस्य सोमवार को काले बैज पहनकर छोटे-छोटे समूहों में विभिन्न विभागों, स्कूलों और केंद्रों में पहुंचे ताकि अधिक से अधिक शिक्षकों को संगठित किया जा सके और प्रशासन की गतिविधियों पर उनकी राय जानी जा सके। आईआईटीटीए के एक सदस्य ने कहा, “हम काले बैज पहनना जारी रखेंगे और विरोध को मजबूत करने के लिए विभिन्न विभागों में पहुंचेंगे। हम सप्ताह के मध्य में तख्तियों के साथ सड़क पर विरोध प्रदर्शन भी करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो हम अंतिम उपाय के तौर पर भूख हड़ताल का आह्वान करेंगे।” शिक्षकों के संगठन ने रविवार को ऑनलाइन असाधारण आम सभा बुलाई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 86 प्रोफेसरों को कारण बताओ नोटिस का जवाब एक वकील से परामर्श करके तैयार किया जाएगा। इसे सात दिन की समय सीमा से पहले रजिस्ट्रार को भेजा जाएगा।