मुख्य बातें
7 उड़ानें डायवर्ट, 60 उड़ानें प्रभावित
ट्रेन सेवाओं पर व्यापक असर, कुछ रद्द, अधिकतर देर से संचालित
वैसल परिसेवाएं रहीं प्रभावित
गंगासागर तीर्थ यात्रियों समेत हजारों की संख्या में यात्री प्रभावित
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में घने कोहरे ने नभ, थल और जल परिसेवाओं पर कुछ घंटे के लिए ब्रेक लगा दिया। इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। सुबह के वक्त कोहरा इतना घना था कि 30 से 40 मीटर तक की दूरी तक देख पाना कई इलाकों में संभव नहीं था। कोलकाता एयरपोर्ट पर सोमवार को खराब दृश्यता के कारण 7 उड़ानों को डायवर्ट किया गया तथा 60 उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। घने कोहरे के कारण सुबह 7 बजे से एयरपोर्ट पर कम दृश्यता प्रक्रियाएं (एलवीपी) लागू करनी पड़ीं।
ट्रेन सेवाएं रहीं प्रभावित
सोमवार को घने कोहरे के कारण ट्रेन सेवाओं पर भी असर रहा। कुछ ट्रेन रद्द थीं, तो कुछ के संचालन में घंटों देर हुई। रेलवे सूत्रों के अनुसार, डाउन राजधानी एक्सप्रेस, डाउन जोधपुर एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, डाउन मुंबई मेल इलाहाबाद होते हुए 4 घंटे, डाउन विभूति एक्सप्रेस 3 घंटे और डाउन दून एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से हावड़ा पहुंचे। घने कुहासे के कारण हावड़ा स्टेशन की दो शाखाओं में ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ। पूर्व रेलवे के हावड़ा डिविजन की कई लंबी दूरी की ट्रेनें निर्धारित समय से काफी देर से आईं। वहीं वेसल सेवाओं की बात करें तो काकद्वीप तथा डायमंड हार्बर से छूटने वाली वेसल के संचालन में 4 से 6 घंटे की देर हुई। इस कारण गंगासागर तीर्थ यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सड़क परिवहन में भी समस्या
कुहासे के कारण सड़क परिवहन भी प्रभावित हुआ। हावड़ा ब्रिज, सेकेंड हुगली ब्रिज, नवान्न और शहर की अन्य सड़कों पर कुहासा छाया रहा। जीटी रोड, आन्दुल रोड, बनारस रोड, हावड़ा-आमता रोड, कोना एक्सप्रेसवे सहित हावड़ा के कई रास्तों पर वाहनों की गति धीमी हो गई। अन्य जिलों में भी यही स्थिति देखी गई।
साल के पहले घने कोहरे का व्यापक असर, हजारों यात्रियों की मुसीबतें बढ़ीं
एयरपोर्ट निदेशक पी. रंजन बेउरिया के अनुसार सुबह 7 बजकर 10 मिनट से 9 बजे तक किसी भी विमान का परिचालन नहीं किया गया और करीब 30 उड़ानों के आगमन तथा 30 के प्रस्थान में देरी हुई। कोहरे के कारण सुबह 7 बजे से लो विजिबिलिटी प्रोसीजर (एलवीपी) लागू किए गए, जिसके चलते सुबह 7.10 बजे से 9 बजे तक हवाई यातायात रुक गया। डिले के दौरान, एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं। जैसे ही दृश्यता में सुधार हुआ, सामान्य उड़ान संचालन फिर से शुरू हो गया। पहली उड़ान कोलकाता से एयर इंडिया की सिल्चर के लिए सुबह 9.24 बजे संचालित की गयी। वहीं यहां पहुंचने वाली पहली उड़ान एमिरेट्स की ईके-570 थी जिसने दुबई से कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि एमिरेट्स का यह विमान सुबह 9.04 बजे यहां पहुंचा।
खराब दृश्यता के कारण 7 उड़ानों का डायवर्जन
1. एसजी 0712 (दिल्ली से कोलकाता) : भुवनेश्वर डायवर्ट
2. 6ई 2788 (दिल्ली से कोलकाता) : नागपुर डायवर्ट
3. 6ई 0504 (दिल्ली से कोलकाता) : भुवनेश्वर डायवर्ट
4. 6ई 6494 (हैदराबाद से कोलकाता) : रायपुर डायवर्ट
5. एआई 2747 (दिल्ली से कोलकाता) : हैदराबाद डायवर्ट
6. 6ई 6359 (पुणे से कोलकाता) : हैदराबाद डायवर्ट
7. क्यूपी 1561 (बेंगलुरु से कोलकाता) : भुवनेश्वर डायवर्ट
:- नेहा सिंह