के. के. टैगोर स्ट्रीट, नाफिस पट्टी माठ, एम. डी. रोड पर हो रही है अवैध पार्किंग
रोड की दोनों तरफ डबल लाइन में हो रही वाहनों की पार्किंग
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बड़ाबाजार इलाका शहर का सबसे बड़ा व्यावसायिक क्षेत्र है। यहां पर एक-एक बिल्डिंग में सैकड़ों ऑफिस और दुकानें चलायी जाती हैं। इसके अलावा पोस्ता बाजार में आलू, प्याज, चावल, तेल जैसी अन्य खाद्य सामग्रियों के गोदाम हैं। यहां पर रोजाना सैकड़ों ट्रक दूसरे राज्य से दाल और गेहूं सहित अन्य सामान लेकर पहुंचते हैं। इन ट्रकों को अनलोडिंग के लिए महर्षि देवेन्द्र रोड, के.के. टैगोर स्ट्रीट, स्ट्रैंड रोड, मीर बहार घाट, जगन्नाथघाट रोड, नाफिस पट्टी मैदान रोड सहित अन्य सड़कों पर खड़ा किया जाता है। कोलकाता नगर निगम ने व्यवसायियों की सहूलियत के लिए इलाके में ट्रकों की लोडिंग और अनलोडिंग के लिए पार्किंग स्पॉट बना दिए हैं। खासतौर पर के.के. टैगोर स्ट्रीट, स्ट्रैंड रोड, एमडी रोड, नवाब लेन में ट्रकों को खड़ा कर माल की लोडिंग और अनलोडिंग होती है। हालांकि बीते कुछ सालों में बड़ाबाजार इलाके में अवैध पार्किंग का एक सिंडिकेट तैयार हो गया है। इस सिंडिकेट से जुड़े लोग मनमाना तरीके से निर्धारित वाहनों की संख्या से अधिक वाहनों को के.के. टैगोर स्ट्रीट, एमडी रोड , गांगुली लेन जैसे छोटी गलियों में खड़ा कर देते हैं। इसके एवज में व्यवसासियों को महज कुछ घंटे के लिए 500 से लेकर 1500 रुपये तक चुकाने पड़ते हैं। यही नहीं ट्रकों के लिए निर्धारित जगह पर कार और बाइक की भी पार्किंग की जाती है।
स्थानीय नेताओं की सांठगांठ में चल रहा है पार्किंग सिंडिकेट
निगम और पुलिस सूत्रों के अनुसार पोस्ता के स्ट्रैंड रोड व के.के. टैगोर स्ट्रीट क्रॉसिंग से मालापाड़ा क्रॉसिंग तक पर सड़क के एक साइड में ट्रक और वाहनों की पार्किंग की अनुमति दी गयी है। इसके तहत अगर सभी ट्रक व वाहन सड़क की दक्षिण तरफ खड़े होते हैं तो उत्तर तरफ पूरा रास्ता खाली रहेगा। वहीं दूसरे दिन अगर उत्तर साइड में वाहन खड़े रहते हैं तो दक्षिण तरफ खाली रहेगा। हालांकि इन दिनों कुछ पार्किंग माफिया स्थानीय नेताओं की सांठगांठ से अवैध पार्किंग पूरी तरह से चला रहे हैं। आरोप है कि सिर्फ दोनों फ्लैंक में वाहनों की पार्किंग नहीं होती है, वहां पर दोनों फ्लैंक में आए दिन डबल लाइन पार्किंग की जाती है। इस पार्किंग सिंडिकेट से जुड़े लोग मनमाने तरीके से किसी भी मकान के बाहर बड़े ट्रक और कार खड़ी कार रुपये वसूलते हैं। इसके कारण कई बार इलाके के आम लोगों को भी परेशानी होती है।
जगन्नाथ घाट रोड के बगल में होती है अवैध पार्किंग
स्थानीय सूत्रों के अनुसार पोस्ता थाना के निकट जगन्नाथ घाट रोड में केपीटी की तरफ से एक प्राइवेंट एजेंसी को पार्किंग की अनुमति दी गयी है। हालांकि एजेंसी के सदस्य मनमाने तरीके से डबल लाइन ट्रकों की पार्किंग करते हैं। कई बार तो थाने के बगल में ट्रकों की डबल लाइन पार्किंग की जाती है। सूत्रों के अनुसार केपीटी की तरफ से उक्त प्राइवेट एजेंसी को जगन्नाथ घोटा रोड और न्यू पोस्ता रोड़ के एक फ्लैंक में पार्किंग की अनुमति दी गयी है। हालांकि वहां पर नियमों का उल्लंघन कर वाहनों की पार्किंग की जा रही है। खासतौर पर पोस्ता थाना के निकट विभिन्न गलियों में ट्रकों को खड़ा कर पार्किंग की जाती है जिससे लोगों को आने-जाने में भी दिक्कत होती है।
क्या कहते हैं निगम के आंकड़े
निगम के पार्किंग विभाग के सूत्रों के अनुसार 3बी, के.के. टैगोर स्ट्रीट से 25, के.के. टैगोर स्ट्रीट तक 10 वाहनों की पार्किंग अनुमति दी गयी है। 4, के.के टैगोर स्ट्रीट से 16, के.के टैगोर स्ट्रीट तक 13 वाहनों की पार्किंग की अनुमति दी गयी है। काली कृष्ण टैगोर स्ट्रीट पर स्ट्रैंड रोड से पी-34 उत्तर की तरफ 34 वाहनों की अनुमति दी गयी है। हालांकि इन तीनों जगहों पर निगम द्वारा स्वीकृत वाहनों की संख्या से करीब तीन गुणा अधिक वाहन सड़क की दोनों तरफ पार्क किये जाते हैं। इसके कारण दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है। विवेकानंद फ्लाईओवर तोड़े जाने के बाद के.के. टैगोर स्ट्रीट की चौड़ाई बढ़ गयी है। हालांकि सड़क की चौड़ाई का लाभ अब पार्किंग सिंडिकेट से जुड़े लोग उठा रहे हैं कि ताकि वहां पर वे पार्किंग कर सके
Burrabazar News : बड़ाबाजार में नियमों को ताक पर रखकर हो रही है अवैध पार्किंग
Visited 208 times, 1 visit(s) today