सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य पहले से काफी स्वस्थ हैं। सब ठीक रहा तो आज यानी बुधवार को बुद्धदेव अपने पाम एवेन्यू स्थित घर में लौट जायेंगे। इससे पहले मंगलवार को डॉक्टरों की एक टीम पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर गयी। बुद्धदेव का बेड कहां रहेगा, कहां रहने पर मेडिकल के सभी इक्विपमेंट्स रखे जा सकेंगे, इनका जायजा टीम ने लिया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, बुद्धदेव के लिये नये बाइपैप की व्यवस्था की जा रही है। उनका जो बाइपैप चल रहा था, वह लगभग साढ़े 3 वर्ष पुराना है। इसके अलावा एक ‘कार्डियक मॉनिटर’ रहेगा जिसके माध्यम से ऑक्सीजन की मात्रा (सैचुरेशन), ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट देखा जा सकेगा। संक्रमण मुक्त करने की व्यवस्था भी घर में ही रहेगी। अस्पताल में भर्ती के 11 दिन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री की शारीरिक स्थिति काफी ठीक है। अब पाम एवेन्यू के उनके घर पर ही अस्पताल जैसी व्यवस्था रहेगी जिसे डॉक्टरी भाषा में ‘होम केयर’ कहते हैं।
आज घर लौटेंगे बुद्धदेव, घर पर ही अस्पताल जैसी व्यवस्था
Visited 79 times, 1 visit(s) today