सौरभ गांगुली को लेकर बड़ी खबर ! | Sanmarg

सौरभ गांगुली को लेकर बड़ी खबर !

गरबेता में स्टील फैक्ट्री लगायेंगे सौरभ
विधाननगर : सौरभ गांगुली की स्टील मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पश्चिम मिदनापुर के शालबनी में स्थापित होनी थी, लेकिन भूमि समस्याओं के कारण अब वह उसे गरबेता में करना चाहते हैं। रविवार सौरभ गांगुली ने न्यूटाउन में एक कार्यक्रम में कहा कि मेरी घोषणा के बाद कई लोगों ने मुझसे पूछा कि शालबनी में स्टील फैक्ट्री का क्या हुआ। अब शालबोनी में नहीं गरबेता स्टील फैक्ट्री बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा अगले 3-4 महीने में फैक्ट्री का निर्माण शुरू हो जाएगा। मुझे उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल में रोजगार की दिशा दिखेगी।मैंने उस दिन खुद मुख्यमंत्री से कहा था कि मैं एक फैक्ट्री बनाना चाहता हूं। फिलहाल यह ज्ञात नहीं है कि फैक्ट्री शालबनी में क्यों योजना बनाई गई थी कारण वहां भूमि की समस्या है। उन्होंने कहा कि 6 महीने में फैक्ट्री लग जाएगी। सौरभ ने कहा कि बहुत से लोग नहीं जानते, मैंने 2007 में पहली स्टील फैक्ट्री लगायी थी। अब हम कुछ ही महीनों में दूसरी स्टील फैक्ट्री लगाएंगे।

 

Visited 99 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर