Bengal Local Trains Cancelled : अगर आप भी करने जा रहे हैं लोकल ट्रेन से सफर तो ये खबर है आपके लिए … | Sanmarg

Bengal Local Trains Cancelled : अगर आप भी करने जा रहे हैं लोकल ट्रेन से सफर तो ये खबर है आपके लिए …

कोलकाता : सियालदह डिवीजन में 1 मार्च से 4 मार्च 2024 तक दमदम स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य करेगा। इस अवधि के दौरान ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित रहेंगी। ट्रेन परिचालन के सुरक्षित एवं कुशल संचालन के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इस कार्य में दमदम स्टेशन पर रेलवे के बुनियादी ढांचे का उन्नयन शामिल होगा। ऐसे में सियालदह के डीआरएम दीपक निगम ने यात्रियों को ट्रेन की टाइमिंग देखकर ही यात्रा करने की सलाह दी है।
शनिवार को ये लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द
अप व डाउन सियालदह – राणाघाट, हाबरा, हसनाबाद, डानकुनी सियालदह – मध्यमग्राम, सियालदह – दमदम केंट, बारासात (लेडिस), गोबरडांगा, दत्तापुकुर बैरकपुर, नैहाटी, बर्धमान,कटवा, बजबज, ठाकुरनगर बनगाव, बारासात-हसनाबाद, दमदम जं.बैरकपुर, डाउन हसनाबाद-दमदम जं। मेल एक्सप्रेस : 12383/12384 सियालदह-आसनसोल-सियालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13179/13180 सियालदह-सूरी-सियालदह मेमू एक्सप्रेस, 13177/13178 सियालदह-जंगीपुर रोड-सियालदह एक्सप्रेस।
रविवार को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
अप व डाउन सियालदह-राणाघाट सियालदह-हाबरा सियालदह-हसनाबाद सियालदह – डानकुनी सियालदह – गोबरडांगा सियालदह-दत्तापुकुर सियालदह-बैरकपुर सियालदह-नैहाटी सियालदह-बर्धमान सियालदह-कटवा। मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर : सियालदह-सूरी-सियालदह मेमू एक्सप्रेस।

 

Visited 149 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर