हुगली : श्रीरामपुर के बंगीहाटी में दिल्ली रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों के नाम लक्ष्मी सिंह, भाग्यश्री सिंह (18) और शेख हसमत अली (28) है। हादसे में लक्ष्मी की बहन की बेटी खुशी सिंह (9) घायल हो गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वहां खड़ी ट्रकों में तोड़फोड़ की। लोगों ने सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया। डीसी श्रीरामपुर अर्णव विश्वास ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब आठ बजे हुई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और एक को अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि सड़क पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की संख्या पर्याप्त नहीं है।
Visited 185 times, 1 visit(s) today