सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बी.टेक के स्टूडेंट्स के लिए कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) नये छात्रावास का निर्माण करने जा रहा है। यह छात्रवास नैनो सेंटर में तैयार किया जा रहा है जो छह मंजिल का होगा। बताया जा रहा है कि यह छात्रवास प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए होगा जो कुछ ही महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। गौरतलब है कि जादवपुर विश्वविद्यालय में हुई रैगिंग की घटना के बाद सभी विश्वविद्यालय प्रथम वर्ष के छात्रों का विशेष ध्यान रख रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए छात्रवास में सभी प्रकार के इंतजाम किए जाएंगे। इसकी जानकारी कलकत्ता विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर देबाशीष दास ने दी है। उन्होंने कहा कि इस साल बी.टेक विभाग की सभी सीटें भर गई हैं। नया एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए नयी 6 मंजिली इमारत नैनो सेंटर में तैयार की जा रही है जहां छात्रों के लिए हर तरह की सुविधा होगी। किसी भी तरह की अप्रिय परिस्थिति से बचने के लिए सभी विशेष व्यवस्था की जाएगी।