Chhath Puja Special Train: छठ पूजा के लिए कोलकाता से 4 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की | Sanmarg

Chhath Puja Special Train: छठ पूजा के लिए कोलकाता से 4 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की

कोलकाता : छठ पूजा के अवसर पर विशेष ट्रेनें चलाने से यात्रियों को महत्वपूर्ण लाभ मिलता है। त्योहार मनाने के लिए लोग अपने घर की ओर जायेंगे ऐसे में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने कोलकाता और लुधियाना, कोलकाता और मऊ जंक्शन, कोलकाता और गोरखपुर और कोलकाता और सहरसा के बीच चार विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसमें 9760 अतिरिक्त बर्थ और 1626 सीटें दी गयी हैं। गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल गोरखपुर से 12:05 बजे प्रस्थान करेगी। प्रत्येक शनिवार 2, 9 और 16 नवम्बर को 11:20 बजे कोलकाता पहुँचेंगी। अगले दिन कोलकाता से दोपहर 1:20 बजे प्रस्थान करेगी। प्रत्येक रविवार 3, 10 और 17 नवम्बर को 8:30 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान, बंडेल और नैहाटी स्टेशनों सहित 23 स्टेशनों पर रुकेगी। मऊ जंक्शन-कोलकाता स्पेशल मऊ से दोपहर 1:30 बजे प्रस्थान करेगी। प्रत्येक बुधवार को 6 व 13 नवम्बर को 11:20 बजे कोलकाता आयेगी। अगले दिन कोलकाता से दोपहर 1:20 बजे रवाना होगी। 7 एवं 14 नवम्बर को प्रत्येक गुरूवार 7 बजे मऊ पहुंचेगी। यह भी उक्त स्टेशनों पर रुकेगी। कोलकाता-सहरसा स्पेशल कोलकाता से 8:50 बजे खुलेगी। 2 नवम्बर को रात 10 बजे सहरसा पहुंचेगी। उसी दिन 1 बजे सहरसा से रवाना होगी। जो 3 नवम्बर को दोपहर 3:30 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यह ट्रेन नैहाटी, बंडेल, नबद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, जंगीपुर रोड, न्यू फरक्का और मालदा टाउन स्टेशनों सहित 13 स्टेशनों पर रुकेगी। लुधियाना-कोलकाता स्पेशल लुधियाना से सुबह 6:30 बजे प्रस्थान करेगी। 3 नवम्बर को शाम 4 बजे कोलकाता पहुंचेगी। अगले दिन ट्रेन रात 11:55 बजे कोलकाता से रवाना होगी। 4 नवम्बर को 10:30 बजे लुधियाना पहुंचेगी। यह आसनसोल, अंडाल, दुर्गापुर और बर्द्धमान स्टेशनों सहित 21 स्टेशनों पर रुकेगी।

Visited 2,075 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर