DIY gel perfume :वैसलीन की मदद से ऐसे बनाएं खुशबूदार जैल परफ्यूम | Sanmarg

DIY gel perfume :वैसलीन की मदद से ऐसे बनाएं खुशबूदार जैल परफ्यूम

कोलकाता : हर कोई ये चाहता है कि जब वो कोई परफ्यूम या डीओ लगाए तो उसकी खुशबू लंबे समय तक बनी रहे। लोग परफ्यूम और डियो की खुशबू लंबे समय तक बनी रहे इसके लिए लोग महंगी से महंगी परफ्यूम, इत्र और बॉडी मिस्ट खरीदते हैं। अक्सर लोगों के शरीर से पसीना निकलने के कारण शरीर से अजीब और नमकीन महक आती है, जो कही भी शर्मिंदगी का कारण बन सकती है। ऐसे में यदि आप भी अपने शरीर में लॉन्ग टाइम के लिए फ्रेगरेंस बनाए रखना चाह रहे हैं, तो आज हम आपके साथ एक सीक्रेट टिप्स शेयर करेंगे। इस ट्रिक से आप अपने महंगे से महंगे परफ्यूम को जेल परफ्यूम बना सकती हैं। इस परफ्यूम को आप काफी आसानी से बना सकते हैं और इसे आप लॉन्ग टाइम के लिए स्टोर कर सकते हैं। चलिए वैसलीन या पेट्रोलियम जेली से जेल परफ्यूम बनाने की विधि जानते हैं।
कैसे बनाएं पेट्रोलियम जेली से जेल परफ्यूम

सामग्री:

वैसलीन (पेट्रोलियम जेली)
आपका पसंदीदा परफ्यूम

कैसे बनाएं जेल परफ्यूम विधि:

एक पानी में एक से दो कप पानी डालें और गर्म होने दें।
पानी में उबाल आ जाए तो वैसलीन (पेट्रोलियम जेली) के कंटेनर को लॉक करके पानी में डालें।
ध्यान रखें कि पानी वैसलीन के अंदर न जाए और पेट्रोलियम जेली अच्छे से पिघल जाए।
पेट्रोलियम जेली अच्छे से पिघल जाए तो उसे 20-25 मिनट में पानी से बाहर निकाल लें।
अब पेट्रोलियम जेली के डिब्बे को अच्छे से पोंछ लें और ढक्कन खोल लें।
पेट्रोलियम जेली में अपनी फेवरेट इत्र या परफ्यूम डालें और स्टिक की मदद से अच्छे से मिक्स करें।
जेली को अच्छे से मिलाने के बाद उसे फ्रिजर में सेट होने के लिए छोड़ दें।
45-50 मिनट में जब पेट्रोलियम जेली सेट हो जाए तो उसे फ्रिज से बाहर निकालें और स्किन पर अप्लाई कर फेवरेट परफ्यूम और इत्र का फ्रेग्नेस लें।

कैसे करें उपयोग:

जेल परफ्यूम को कलाई, गर्दन, या कानों के पीछे लगाएं।
यह जेल परफ्यूम लंबे समय तक आपके स्किन में रहेगा और आपको फ्रेश रहने में मदद करेगा और इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है।
इस तरह आप वैसलीन और परफ्यूम की मदद से आसानी से जेल परफ्यूम बना सकते हैं और अपने पसंदीदा परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक अपने स्किन में बनाए रख सकते हैं।

Visited 57 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर