कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने दिया इस्तीफा | Sanmarg

कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने दिया इस्तीफा

नये नेता का चुनाव नहीं हाेने तक बने रहेंगे कार्यवाहक प्रधानमंत्री

 

ओटावा : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पार्टी के शीर्ष नेता के पद से इस्‍तीफा दे दिया। उन्होंने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी जानकारी दी। साथ ही अपनी लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से नए नेता के चयन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। ट्रूडो तब तक देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे जब तक कि किसी नये नेता का चुनाव नहीं हो जाता। ट्रूडो ने मौके पर कहा कि जैसी देश में स्थित है, यहां चुनाव होना जरूरी है। इस स्थिति से यह भी स्पष्ट हो गया है कि अगर मुझे पार्टी में आंतरिक लड़ाई लड़नी पड़ रही है, तो चुनाव में जाना मेरे लिए बेहतर विकल्प होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार टूडो द्वारा लिये गये निर्णयों से पार्टी नेताओं में असंतोष है। कनाडा में लगातार उनकी लोकप्रियता में कमी आ रही है। पहले से ही खबर थी कि बुधवार को होने वाली एक अहम बैठक से पहले टुड्डो इस्तीफा दे देंगे।

ट्रूडो 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री : ट्रूडो 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री से बातचीत करने वाले एक सूत्र ने कहा कि था कि 53 वर्षीय ट्रूडो का मानना है कि पार्टी की बैठक (लिबरल कॉकस) से पहले उन्हें एक बयान देने की जरूरत है, ताकि ऐसा नहीं लगे कि उन्हें अपने ही सांसदों द्वारा जबरन हटाया गया है। लिबरल पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी नेतृत्व के मुद्दों पर निर्णय लेगी और इस सप्ताह उसकी बैठक प्रस्तावित है। लिबरल पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि नेतृत्व का फैसला करने में कम से कम तीन महीने लगेंगे, हालांकि पार्टी संविधान में कम से कम चार महीने का प्रावधान है।

Visited 10 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर