हुगली : जिले के कई इलाकों में सड़क की हालत काफी दयनीय है। इससे लोगों को आये दिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हाल चंदननगर के हाटखोला रोड की है। उस सड़क पर अचानक सोमवार को धंसान हो गयी। इसे लेकर स्थानीय लोगों का आरोप है कि केएमडीए की ओर से काम तो करवाया जाता है, लेकिन उनकी कार्यप्रणाली बेहद धीमी है, जिससे समस्या और गंभीर हो रही है। हालांकि इस सड़क की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन नगर निगम ने अब तक स्थायी समाधान नहीं किया है।
जगद्धात्री पूजा के समय सड़क की हुई थी मरम्मत
सूत्रों के अनुसार हाटखोला सड़क की मरम्मत जगद्धात्री पूजा के समय की गयी थी। हालांकि केएमडीए और चंदननगर नगर निगम ने जल्दबाजी में इस सड़क की मरम्मत की थी, लेकिन मरम्मत के लिए केवल बालू और ईंटों का उपयोग किया गया था, जो अब हट गया है। इसके परिणामस्वरूप नीचे से पानी निकलने लगा है और सड़क फिर से धंसने लगी है।
खराब सड़क के कारण लोगों व वाहन चालकों को हो रही है परेशानी
खराब सड़क के कारण वाहनों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। हालांकि इस सड़क से कई स्कूल बसें भी गुजरती हैं। इसे लेकर स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस धंसान के पास कई बहुमंजिली इमारतें हैं, जो प्रभावित हो सकती हैं। इसके अलावा, किसी भी समय बड़ा हादसा होने का डर है। इसकी सूचना पाकरकर चंदननगर नगर निगम के मेयर राम चक्रवर्ती घटनास्थल पर पहुंचे और कहा कि पूजा के समय हमारे इंजीनियरों ने काम किया था, लेकिन अब यह देखना होगा कि पानी कहां से आ रहा है। चंदननगर में फ्रेंच कालीन सीवर लाइन, पानी की पाइपलाइन, गैस लाइन और बिजली लाइनें हैं। इसलिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा और स्थायी समाधान करना होगा। इसके लिए एक महीने का समय लगेगा। ट्रैफिक को सूचित कर सड़क पर यातायात नियंत्रित किया जाएगा।