राष्ट्रगान का अपमान, अभिभाषण दिए बिना विस से बाहर निकले तमिलनाडु के राज्यपाल | Sanmarg

राष्ट्रगान का अपमान, अभिभाषण दिए बिना विस से बाहर निकले तमिलनाडु के राज्यपाल

चेन्नई : तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि सोमवार को संविधान और राष्ट्रगान के ‘अपमान’ के कारण राज्य विधानसभा से चले गए और उन्होंने पारंपरिक अभिभाषण भी नहीं दिया। राज्यपाल के अभिभाषण शुरू करने से कुछ क्षण पहले ही मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक के सदस्य आसन के सामने आ गए और नारे लगाने लगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु के निर्देश के बाद मार्शलों ने उन्हें सामूहिक रूप से बाहर निकाल दिया। इसी बीच कांग्रेस के सदस्यों ने भी काले बैज पहनकर राज्यपाल के खिलाफ नारे लगाए। उसके बाद भाजपा और पीएमके के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया।

क्या है मामला?: राज्यपाल कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के आरंभ और अंत में सभी राज्य विधानसभाओं में राष्ट्रगान गाया जाता है। सोमवार को राज्यपाल के सदन में आने पर केवल तमिल थाई वाझथु (राज्य गीत) गाया गया। राज्यपाल ने सदन को उसके संवैधानिक कर्तव्य की याद दिलाई और सदन के नेता, मुख्यमंत्री और अध्यक्ष से राष्ट्रगान गाने की बार-बार अपील की। लेकिन उन्होंने अभद्रता से इनकार कर दिया। संविधान और राष्ट्रगान के इस तरह के अपमान के कारण राज्यपाल क्षुब्ध होकर सदन से चले गए।

राज्यपाल की मंशा पर सदन के नेता ने सवाल किया: सदन के नेता और वरिष्ठ मंत्री दुरैमुरुगन ने कहा कि राज्यपाल ने वही दोहराया है जो उन्होंने पिछले वर्षों में किया था। जब राज्यपाल ने पिछले वर्ष इसी विषय पर विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजा था, तब यह स्पष्ट किया गया था कि अभिभाषण से पहले राज्य गीत गाने की परंपरा रही है और अभिभाषण के समापन पर राष्ट्रगान बजाया जाता है। इसके बाद भी राज्यपाल द्वारा फिर से उसी मुद्दे का उल्लेख करना और अभिभाषण पढ़े बिना चले जाना उनकी वास्तविक मंशा पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

Visited 11 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर