घने काेहरे के कारण वेसल परिसेवाएं प्रभावित होने पर तीर्थयात्री हुए परेशान | Sanmarg

घने काेहरे के कारण वेसल परिसेवाएं प्रभावित होने पर तीर्थयात्री हुए परेशान

काकद्वीप : नये साल के पहले सोमवार की सुबह घने कोहरे के कारण काकद्वीप के लॉट-8 से कचुबेड़िया जाने वाले वेसल पर‌िसेवा के बुरी तरह प्रभाव‌ित होने से गंगासागर जाने वाले तीर्थयात्रियों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बीच तीर्थयात्री सहित आम लोगों को समय से अपने अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी हुईं। इस बीच जेटी घाट पर लोगों की लंबी कतारें लग गई थीं। बीच में फंसे रहने के कारण लोगों को काफी देर तक खाने पीने के लिए परेश‌ानी हुई। प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि काकद्वीप के लॉट-8 से कचुबेड़िया जाने में परेशानी हुई। इसके अलावा नामखाना के बेनुबन रुट से चेमागुड़ी जाने वाली वेसल सेवा थोड़ी प्रभाव‌ित हुई। प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार काकद्वीप के लॉट 8 से कचुबेड़िया के बीच वेसल सेवा सुबह करीब 6 बजे से साढ़े नौ बजे तक बंद रही जिससे लोगों को परेशानी हुई। इसके अलावा डायमंड हार्बर से कुकड़ाहाटी जाने वाली वेसल परिसेवा बंद रही। दोनों जेटी घाट पर काफी संख्या में लोग खड़े दिखे।
डायमंड हार्बर पालिका के चेयरमैन ने यह कहा :

डायमंड हार्बर पालिका के चेयरमैन प्रणव दास ने कहा कि डायमंड हार्बर से कुकड़ाहाटी जाने वाली लांच परिसेवा सुबह 5: 45 से शुरू होती है लेकिन घने कोहरे के कारण कुछ वेसल मुरीगंगा नदी के बीच में जाकर वापस आ गयी थी जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। इलाके के दो रुटों में करीब 8 लांच परिसेवा को बंद करना पड़ा। जिससे हल्दिया और कोलकाता जाने वाले यात्र‌‌ियों को अपने अपने कार्यालय जाने में काफी परेशानी हुई। डायमंड हार्बर से कुकड़ाहाटी के बीच लांच सेवा करीब 11:40 के बीच शुरू हुई।

श्रद्धालुओं ने कहा :

श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन को उन्नत व्यवस्था कर वेसल परिसेवा को सुचारु करने की मांग की है ताकि अधिक देर तक वेसल के लिए इंतजार नहीं करना पड़े।

Visited 21 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर