क्या दूसरी बार 26/11 जैसे आतंकी हमले की हो रही है तैयारी | Sanmarg

क्या दूसरी बार 26/11 जैसे आतंकी हमले की हो रही है तैयारी

नई दिल्ली – मंबुई के ताज होटल के बाहर 6 जनवरी सोमवार को एक ही नंबर की दो कार खड़ी नजर आई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों कारों की जांच की। मुबंई पुलिस ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि एक कार चालक ने शिकायत की थी कि उसने ताज होटल के बाहर अपनी कार के नंबर जैसी दूसरी कार देखी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। ताज होटल के बाहर एक नबंर जैसी दोनों गाड़ियों पर MH01EE2388 जैसी नंबर प्लेटें देखी गई। 26/11 के हमले के दौरान ताज होटल को निशाना बनाया गया था। इसलिए तब से इस इलाके में काफी सुरक्षा की देख-रेख की जाती है। एक ही नंबर की दो कारें मिलने पर सिस्टम अलर्ट हो गया है। कोलाबा पुलिस ने दोनों कारों के ड्राइवरों की जांच शुरू कर दी है। अभी तक इस मामले में हत्या या आतंकवाद का कोई निशान नहीं मिला है।

Visited 22 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर