नई दिल्ली – छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के दक्षिणी हिस्से में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद लौट रहे जवानों के पिकअप वाहन को नक्सलियों ने विस्फोटक से उड़ा दिया है। यह हमला 6 जनवरी सोमवार की दोपहर को हुआ है। इस हमले मेें अब तक 9 जवानों के बलिदान की खबर है। हमले के बाद मौके पर सुरक्षाबलों की एक टीम भेजी गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह वारदात बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में हुई है। 5 जनवरी रविवार को नारायणपुर में हुई एक मुठभेड़ के बाद जवान वहां से लौट रहे थे और रास्ते में उन पर यह हमला हुआ। घटनास्थल से अब तक एके-47, सेल्फ लोडिंग रायफल व अन्य अत्याधुनिक हथियार बरामद किए जा चुके हैं। हमले के बाद चार जिले दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की जिला रिजर्व गार्ड के साथ स्पेशल टास्क फोर्स की सयुक्त टीमें दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में अभियान चला रही हैं।
छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, 9 जवान शहीद
Visited 19 times, 1 visit(s) today