IND vs AUS, 5th Test, 1st day : चोट खाकर भी डटे रहे पंत | Sanmarg

IND vs AUS, 5th Test, 1st day : चोट खाकर भी डटे रहे पंत

सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट खाकर भी डेटे रहे। मैच के दौरान पंत को कई बार शरीर पर गेंद लगी। उन्होंने इस पर कहा, ‘हां, यह दर्दनाक था, लेकिन टीम के लिए मेहनत करनी होती है। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं और बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा हूं’ क्रिकेट में चीजें प्लान के मुताबिक नहीं होतीं। सबकुछ पहली बार होता है। मेरे साथ ऐसा पहली बार हुआ, लेकिन मैं इसे लेकर ज्यादा नहीं सोच रहा’

 

आक्रामक खेलने की मनोदशा में नहीं था : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के पहले दिन उन्होंने संयम के साथ बल्लेबाजी की क्योंकि एससीजी की पिच ऐसी थी कि वह स्वाभाविक आक्रामक खेल दिखा ही नहीं सके। मेलबर्न में पिछले टेस्ट में गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवाने के बाद आलोचना झेल रहे पंत ने 98 गेंद में 40 रन बनाये। भारतीय टीम पहली पारी में 185 रन पर आउट हो गई। पंत ने पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘इस पारी में विकेट को देखते हुए मैं आक्रामक खेलने की स्थिति में नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘कई बार आपको रक्षात्मक खेलना पड़ता है। कई बार ऐसे मौके थे जब मैं 50-50 जोखिम ले सकता था लेकिन मैने नहीं लिया।’ पंत ने कहा कि वह बतौर बल्लेबाज परिपक्व हो रहे हैं और आक्रामकता और रक्षात्मक खेल के बीच संतुलन बनाना सीख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘आप स्वाभाविक बल्लेबाजी करना चाहते हैं लेकिन आक्रामकता और रक्षात्मक खेल में संतुलन बनाना भी सीखते हैं।’ पंत ने स्वीकार किया कि अच्छा नहीं खेलने पर बल्लेबाज चीजों को उलझा देता है। उन्होंने कहा, ‘जब आप अच्छा नहीं खेल पाते हैं तो जरूरत से ज्यादा सोचने लगते हैं।’

Visited 18 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर