इस बार नये साल पर रेस्टोरेंट्स में 20% तक बढ़ा फुटफॉल | Sanmarg

इस बार नये साल पर रेस्टोरेंट्स में 20% तक बढ़ा फुटफॉल

restaurant

क्लबों में भी लोग हुए न्यू ईयर की पार्टी में शामिल
कोलकाता : 31 दिसम्बर और नये साल के पहले दिन महानगर के रेस्टोरेंट्स, पब व बार में भारी भीड़ उमड़ी। शहर के पार्टी स्ट्रीट के तौर पर मशहूर पार्क स्ट्रीट में लोगों की काफी भीड़ इस दौरान नजर आयी। ना केवल रेस्टोरेंट्स, पब व बार ब​ल्कि महानगर के क्लबों में भी लोगों ने नये साल की पार्टी में शिरकत की। पार्क स्ट्रीट के अलावा दक्षिण कोलकाता, चिनार पार्क व सॉल्टलेक के विभिन्न रेस्टोरेंट्स में भी काफी लोगों की भीड़ नजर आयी।
2 से 3 बजे तक खुले रहे रेस्टोरेंट्स
एचआरएईआई (होटल एण्ड रेस्टोरेंट एसाेसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया) के प्रेसिडेंट सुदेश पोद्दार ने बताया, ‘31 दिसम्बर और नये साल पर देर रात तक रेस्टोरेंट्स खुले रहे। रात 2 से 3 बजे तक रेस्टोरेंट्स खुले रहे जिसका लोगों ने भरपूर लाभ उठाया। पिछले साल की तुलना में इस बार फुटफॉल और बिक्री में 15 से 20% तक बढ़ोत्तरी दज की गयी। रूफटॉप रेस्टोरेंट्स व बार ने अच्छा काम किया है। बीयर की तुलना में ह्वीसकी की मांग अधिक देखी गयी।’
महानगर के क्लबों में भी उमड़े लोग
कोलकाता के क्लबों में भी काफी लोग उमड़े। बंगाल राेइंग क्लब की ओर से राजेश अग्रवाल ने बताया कि क्रिसमस पर अधिक भीड़ उमड़ी थी, हालांकि 31 दिसम्बर और नये साल पर भी काफी लोग क्लब में आये। इसी तरह कलकत्ता रोइंग क्लब के सेक्रेटरी देबू दत्ता ने बताया कि क्लब के लगभग 2000 सदस्य हैं जिनमें से लगभग 1000 लोग 31 दिसम्बर और नये साल की पार्टी में शामिल हुए। क्लब में बैंड के परफॉर्मेंस के अलावा डांसर की व्यवस्था की गयी थी। रात लगभग 12.30 बजे तक क्लब में पार्टी चली।

Visited 12 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर