राष्ट्रीय निशानेबाजी अनन्या ने महिला एयर राइफल स्वर्ण पदक जीता | Sanmarg

राष्ट्रीय निशानेबाजी अनन्या ने महिला एयर राइफल स्वर्ण पदक जीता

भोपाल : महाराष्ट्र की युवा निशानेबाज अनन्या नायडू ने मंगलवार को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में रेलवे की अनुभवी मेघना सज्जनार को मामूली अंतर से हराकर महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। अनन्या ने मप्र राज्य अकादमी रेंज में फाइनल में 252.5 अंक हासिल कर मेघना को मात्र 0.2 अंक से हराकर अपना पहला सीनियर राष्ट्रीय खिताब जीता। तमिलनाडु की आर नर्मदा नितिन ने 231.3 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। क्वालीफिकेशन दौर में अनन्या आठवें स्थान पर रहीं थीं जबकि उनके ही राज्य की आर्या राजेश बोरसे 633.3 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं। नर्मदा ने 632.9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल जूनियर स्पर्धा में गौतमी भनोट ने 251.5 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया।

Visited 12 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर