नये साल 2025 की पूर्व संध्या : धार्मिक स्थलों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ | Sanmarg

नये साल 2025 की पूर्व संध्या : धार्मिक स्थलों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Khatu Shyam Temple

पुलिस-प्रशासन ने किये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सीकर : नये साल 2025 के स्वागत और जश्न में राजस्थान के धार्मिक स्थलों समेत विभिन्न पर्यटन केंद्रों पर उत्साहित लोगों की भीड़ देखी जा रही है। वहीं पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। राजस्थान में सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे की प्रसिद्ध बाबा श्याम की एक प्रसिद्ध धार्मिक नगरी है। जहां नये साल की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गयी। आज मगंलवार साल 2024 का अंतिम दिन होने के कारण यहां श्रद्धालुओं के आना सिलसिला लगातार जारी है। श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर नववर्ष 2025 की मंगल कामनाओं के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं। वहीं यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस व प्रशासन ने जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है।

इधर, श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बाबा के मंदिर को भव्य और आकर्षक रूप से सजाया है। भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकियों के साथ कई धार्मिक झांकियां भी सजायी गयी हैं। वही, रंग-बिरंगी रोशनी से मंदिर को रोशन किया गया है। बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार पश्चम बंगाल की राजधानी कोलकाता और दिल्ली से आये सतरंगी फूलों से किया गया है। बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने आये एक भक्त ने बताया कि बाबा श्याम से हम यही प्रार्थना करेंगे कि हमारा आने वाला नववर्ष सुंदर और बेहतर हो।

Visited 33 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर