प्रोत्साहन उपायों के बावजूद धीमी रहीं चीन की विनिर्माण गतिविधियां | Sanmarg

प्रोत्साहन उपायों के बावजूद धीमी रहीं चीन की विनिर्माण गतिविधियां

हांगकांगः हाल ही में किए गए प्रोत्साहन उपायों तथा बढ़ते व्यापार जोखिमों के बावजूद चीन की विनिर्माण गतिविधियां दिसंबर में धीमी गति से बढ़ीं। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, कारखाना प्रबंधकों के सर्वेक्षण पर आधारित क्रय प्रबंधक सूचकांक दिसंबर में घटकर 50.1 पर आ गया। नवंबर में यह 50.3 पर था। सूचकांक के 50 से ऊपर होने का मतलब उत्पादन गतिविधियों में विस्तार है जबकि 50 से नीचे का आंकड़ा संकुचन दर्शाता है।

क्या रहा कारणः कैपिटल इकोनॉमिक्स के गैब्रियल एनजी ने कहा कि कारखाना गतिविधि में नरमी ‘‘उत्पादन घटक में गिरावट’’ की वजह से रही। दूसरी ओर, गैर-विनिर्माण क्षेत्र के लिए समानांतर क्रय प्रबंधक सूचकांक, जिसमें निर्माण तथा सेवाएं शामिल हैं वह दिसंबर में बढ़कर 52.2 पर रहा। नवंबर में यह 50 पर था। विश्व बैंक ने पिछले सप्ताह चीन की आर्थिक वृद्धि के पूर्वानुमान को बढ़ाकर 4.9 प्रतिशत कर दिया। साथ ही उसने आगाह किया था कि व्यवसायों में कम होता विश्वास, बढ़ती उम्र की आबादी के साथ-साथ कम खपत तथा उच्च ऋण जैसे मुद्दे भविष्य में चीन की वृद्धि पर दबाव डालते रहेंगे।

Visited 22 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर