अभिनेत्री प्राजक्ता माली की शिकायत पर भाजपा एमएलए सुरेश धास के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश | Sanmarg

अभिनेत्री प्राजक्ता माली  की शिकायत पर भाजपा एमएलए सुरेश धास के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

मुंबई : महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने मुंबई पुलिस को अभिनेत्री प्राजक्ता माली की उस शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने और तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, जिसमें कहा गया है कि भाजपा विधायक सुरेश धास ने उनके बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी।
प्राजक्ता माली ने आयोग में शिकायत दर्ज कराई कि सुरेश धास की ‘अनुचित और अपमानजनक’ टिप्पणियों ने उनके निजी और सामाजिक जीवन को प्रभावित किया है।प्राजक्ता ने आरोप लगाया कि इन टिप्पणियों के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक सामग्री प्रसारित की गयी। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने अपने ‘एक्स’ हैंडल के माध्यम से सूचित किया कि उसे प्राजक्ता माली की शिकायत मिली है और उसने कार्रवाई शुरू कर दी है। आयोग ने कहा कि यह मामला गंभीर है और मुंबई पुलिस आयुक्त को तुरंत कार्रवाई करने तथा तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। आयोग की यह प्रतिक्रिया प्राजक्ता द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात करने के एक दिन बाद आयी है। फडणवीस ने प्राजक्ता और उनके परिवार को आश्वासन दिया कि महिलाओं का अपमान करने की किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को प्राजक्ता ने बीड जिले के भाजपा विधायक सुरेश धास से बीड सरपंच हत्या मामले में राकांपा नेता एवं मंत्री धनंजय मुंडे को निशाना बनाने की कोशिश में उनका नाम घसीटने के लिए माफी मांगने की मांग की थी।

Visited 21 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर