31 दिसंबर की रात पार्क स्ट्रीट में 2500 पुलिस कर्मी रहेंगे ड्यूटी पर | Sanmarg

31 दिसंबर की रात पार्क स्ट्रीट में 2500 पुलिस कर्मी रहेंगे ड्यूटी पर

एक एडिशनल सीपी, 4 ज्वाइंट सीपी सहित 12 डीसी रहेंगे तैनात

नाइट क्लब और बार के बाहर रहेगी विशेष नजरदारी

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : आज न्यू ईयर ईव के मद्देनजर कोलकाता पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को महानगर के विभिन्न इलाकों में करीब 4,500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। विशेषकर पार्क स्ट्रीट इलाके में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 31 दिसंबर की रात सिर्फ पार्क स्ट्रीट इलाके में 2500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ एंटी राउडी स्क्वाड की टीम भी तैनात रहेगी। 31 दिसंबर की रात पार्क स्ट्रीट और आसपास के इलाकों में एक एडिशनल सीपी, दो ज्वाइंट सीपी, 12 डीसी रैंक, 23 एसीपी और 70 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे। पुलिस की ओर से 31 दिसंबर की रात महानगर की 50 जगहों पर नाका चेकिंग चलायी जाएगी। खासतौर पर मनचलों, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट के बाइक चलाने और नशे की हालत में वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। लालबाजार के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की रात महानगर में पार्क स्ट्रीट और आसपास के इलाके में दो क्यूआरटी, 11 वॉच टॉवर और 15 पुलिस असिस्टेंट बूथ तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में 58 पीसीआर वैन, 12 एचआरएफएस और 20 मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम गश्त लगाएगी। इसके अलावा 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी पर विभिन्न मेट्रो स्टेशन पर भी पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

50 जगहों पर विशेष नाका चेकिंग

सीपी ने बताया कि 31 दिसंबर की रात 50 से अधिक स्थानों पर विशेष नाका चेकिंग की जाएगी। इस दौरान मनचलों, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट के बाइक चलाने और नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी। ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान शहर में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता में रहेगी। छेड़छाड़ और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की किसी भी शिकायत को तुरंत गंभीरता से लिया जाएगा। सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी।

बार और नाइट क्लबों पर पुलिस की नजर

31 दिसंबर और न्यू ईयर पर देर रात तक चलने वाले नाइट क्लब और बार पर विशेष नजर रखी जाएगी। किसी भी तरह की झड़प या असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए बार और क्लब प्रबंधन के साथ पुलिस की बैठक हो चुकी है। क्लबों के बाहर सादा पोशाक में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि बीमार, बुजुर्गों और आपातकालीन सेवाओं जैसे कि एम्बुलेंस की आवाजाही में किसी भी प्रकार की बाधा न आए। किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए पुलिस सहायता केंद्र विभिन्न इलाकों में स्थापित किए जाएंगे। यहां पर लोग तुरंत सहायता ले सकेंगे।

Visited 91 times, 6 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर