पाकिस्तान को सबसे बड़ा परमाणु संयंत्र बनाने का मिला लाइसेंस | Sanmarg

पाकिस्तान को सबसे बड़ा परमाणु संयंत्र बनाने का मिला लाइसेंस

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की परमाणु ऊर्जा नियामक एजेंसी ने देश में बिजली उत्पादन के लिए सबसे बड़ा परमाणु संयंत्र बनाने का लाइसेंस जारी कर दिया है। पाकिस्तान परमाणु नियामक प्राधिकरण (पीएनआरए) द्वारा गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पीएनआरए ने चश्मा परमाणु ऊर्जा संयंत्र इकाई पांच (सी-5) के निर्माण के लिए लाइसेंस जारी किया है। यह 1,200 मेगावाट क्षमता के साथ परमाणु ऊर्जा के जरिए बिजली उत्पादन करने वाला सबसे बड़ा संयंत्र होगा। सी-5 चीनी हुआलोंग डिजाइन का तीसरी पीढ़ी का उन्नत दबावयुक्त जल रिएक्टर है। इसे राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की कार्यकारी समिति ने पहले ही मंजूरी दे दी है और इसका निर्माण 3.7 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत से किया जाएगा। मालूम हो कि पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग ने इस वर्ष अप्रैल में लाइसेंस के लिए आवेदन किया था और उसने इसके साथ ही प्रारंभिक सुरक्षा आकलन रिपोर्ट एवं परमाणु सुरक्षा, विकिरण सुरक्षा, आपातकालीन तैयारी, अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़े परिचालन संबंधी पहलुओं एवं डिजाइन के बारे में अन्य दस्तावेज भी भेजे। प्रासंगिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत नियामक अनिवार्यताओं की गहन समीक्षा की गयी, जिसके बाद लाइसेंस जारी किया गया।

बिजली संकट से जूझ रहा है पाकिस्तान : मालूम हो कि आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या है। शहबाज शरीफ सरकार ने अब इस समस्या के समाधान के लिए परमाणु ऊर्जा के जरिए बिजली उत्पादन करने वाले देश के सबसे बड़े संयंत्र को बनाने का फैसला किया है। 23 जनवरी 2023 को पूरा पाकिस्तान अंधेरे में डूब गया था। यह 2 वर्षों में देश में दूसरा बड़ा ग्रिड ब्रेकडाउन था। अधिकांश क्षेत्रों में ब्लैकआउट लगभग 12-13 घंटे तक चला, जबकि कुछ ग्रामीण इलाके 24 से 72 घंटे बिना बिजली के रहे। राजधानी इस्लामाबाद और उसके पड़ोसी शहर रावलपिंडी में लगभग 8 घंटे में बिजली बहाल हो गई। लाहौर और कराची में लगभग 16 घंटे बाद बिजली आयी। ब्लैकआउट के कारण इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवाएं प्रभावित हुईं। कई कंपनियों और अस्पतालों ने बैकअप जनरेटर का इस्तेमाल किया। विभिन्न शहरों में लोगों ने पानी की कमी की भी शिकायत की क्योंकि बिजली से चलने वाले पानी के पंप काम नहीं कर रहे थे। कई एटीएम ने भी काम करना बंद कर दिया और लोग पैसे नहीं निकाल पा रहे थे।

Visited 15 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर