मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर 8 साल से एक युवक के प्रेम में पड़ी लड़की को जब यह पता चला कि उसका प्रेमी किसी दूसरी लड़की से शादी करने वाला है तो उसने उसे एक हाेटल में मिलने बुलाया और प्रेमी का गुप्तांग काट लिया। इसकी खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर होने की वजह से अन्यत्र रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से युवती को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि युवक का गुप्तांग काटने के बाद युवती आत्महत्या करना चाहती थी लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया। हालांकि दोनों प्रेमी युगल के बीच हुई मारपीट के दौरान युवती भी बुरी तरह घायल हो गई है। पुलिस ने बताया कि युवक-युवती दोनों जिले के कूल्हेड़ी गांव रहने वाले हैं।
Visited 14 times, 14 visit(s) today