दुबई : अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत ने गलती से एफ/ए-18 लड़ाकू विमान को मार गिराया, जिसमें दो पायलट सवार थे। सेना ने बताया कि ये दोनों पायलट जीवित हैं और उनमें से एक पायलट को मामूली चोटें आयी हैं। लड़ाकू विमान को मार गिराने की यह घटना उस समय हुई जब अमेरिकी सेना ने यमन के हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए थे। यह स्पष्ट नहीं कि ‘गेटीसबर्ग’ ने ‘एफ/ए-18’ को शत्रु विमान या मिसाइल समझने की गलती कैसे की, जबकि युद्ध के दौरान पोत रडार और रेडियो संचार दोनों से जुड़े रहते हैं। युद्धपोतों और विमानों ने हूती विद्रोहियों द्वारा दागे गए कई ड्रोन और एक पोती-रोधी क्रूज मिसाइल को मार गिराया था।इजराइल व हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद यमन समर्थित हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से गुजरने वाले सैन्य व वाणिज्यिक जहाजों पर हमले तेज कर दिए हैं। लाल सागर के जरिये परिवहन सेवा को सुचारू रखने तथा हूती विद्रोहियों से जहाजों की रक्षा करने के लिए अमेरिका व उसके गठबंधन सहयोगी लगातार इलाके की निगरानी कर रहे हैं।
अमेरिकी नौसेना ने अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया
Visited 6 times, 1 visit(s) today