काेलकाता : 30वें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का क्रेज चरम पर है। फिल्म फेस्टिवल की आधिकारिक शुरुआत मुख्यमंत्री आज यानी बुधवार को धनधान्य सभागार में अतिथियों की उपस्थिति में करेंगी। कोलकाता फिल्म फेस्टिवल 11 दिसंबर तक जारी रहेगा। फिल्म फेस्टिवल के तहत विश्व की लगभग 180 फिल्में दिखायी जाएंगी, जिनमें शॉर्ट फिल्में, डॉक्यूमेन्ट्रीज, एशियन सिनेमा, इंडियन पैनोरमा और बांगला सिनेमा की फिल्में शामिल होंगी। फिल्म फेस्टिवल में 29 देशों की फिल्में दिखायी जाएंगी। इसे लेकर पश्चिम बंगाल के फिल्म सेंटर नंदन में तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। यहां पर चारों ओर फिल्म फेस्टिवल को लेकर बड़े बड़े बैनर लगाए गए हैं। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले पूरे परिसर को सजाने में कारीगर एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। पूरे परिसर को लाइटों से बहुत ही अच्छे से सजाया गया है। यहां पर फिल्म फेस्टिल के दौरान दिखाये जाने वाली फिल्माें की स्क्रीनिंग शेड्यूल भी लगा हुआ है। हालांकि अब लोगों को बस इंतजार है कि कब कोलकाता फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो और वह इसका अग्नंद उठा सकें।
आज कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का होगा आगाज
Visited 6 times, 1 visit(s) today